VinFast VF6 और VF7 का हुआ क्रैश टेस्ट, BNCAP से मिली 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग

VinFast की इलेक्ट्रिक SUVs VF 6 और VF 7 ने Bharat NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है. VF 6 और VF 7 ने एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी में शानदार स्कोर किया.

author-image
Akansha Thakur
New Update

VinFast की इलेक्ट्रिक SUVs VF 6 और VF 7 ने Bharat NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है. VF 6 और VF 7 ने एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी में शानदार स्कोर किया.

VinFast VF6 & VF7: भारत में इलेक्‍ट्रिक कारों की मांग में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिसे देखते हुए कई निर्माताओं की ओर से इस सेगमेंट में नए वाहनों को पेश और लॉन्‍च किया जा रहा है. इलेक्‍ट्रिक वाहन निर्माता Vinfast की ओर से VF6 और VF7 की बिक्री की जाती है. हाल में ही इन दोनों का BNCAP ने Crash Test किया है. टेस्‍ट के बाद क्‍या नतीजे आए हैं. यह दोनों इलेक्‍ट्रिक एसयूवी कितनी सुरक्षित हैं. चलिए हम आपको इस वीडियो में बताते हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: Tesla Model Y: बिक्री घटी तो टेस्ला ने मॉडल Y के घटाए दाम, अब 2 लाख रुपये हुई सस्ती

VinFast VF6 & VF7
Advertisment