Tesla Model Y: बिक्री घटी तो टेस्ला ने मॉडल Y के घटाए दाम, अब 2 लाख रुपये हुई सस्ती

Tesla Model Y: टेस्ला इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी मॉडल वाई के दाम में 2 लाख रुपये तक की कटौती कर दी है. दरअसल, टेस्ला को जितनी डिमांड की उम्मीद थी, उतनी मिल नहीं रही और ऐसे में उसे प्राइस कट कर इन्वेंट्री खाली करने पर जोर देना पड़ रहा है.

author-image
Akansha Thakur
New Update

Tesla Model Y: टेस्ला इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी मॉडल वाई के दाम में 2 लाख रुपये तक की कटौती कर दी है. दरअसल, टेस्ला को जितनी डिमांड की उम्मीद थी, उतनी मिल नहीं रही और ऐसे में उसे प्राइस कट कर इन्वेंट्री खाली करने पर जोर देना पड़ रहा है.

Tesla Model Y: टेस्ला ने मॉडल वाई की कीमत में ₹2 लाख की भारी कटौती की घोषणा की है, जिससे यह मशहूर इलेक्ट्रिक एसयूवी प्रीमियम ईवी खरीदने के इच्छुक ग्राहकों के लिए और भी आकर्षक बन गई है. कीमत में हुई कटौती से मॉडल वाई का मूल्य काफी बेहतर हो गया है, खासकर इस सेगमेंट में मौजूद प्रतिद्वंद्वी इलेक्ट्रिक एसयूवी के मुकाबले.

Advertisment

इस वीडियो में, हम आपको विस्तार से बताते हैं कि टेस्ला मॉडल वाई कितनी सस्ती हो गई है, इस कीमत में कटौती का संभावित खरीदारों के लिए क्या मतलब है, और यह कदम प्रीमियम ईवी बाजार में हलचल क्यों मचा सकता है. अगर आप टेस्ला की कीमतों पर नज़र रख रहे हैं या ईवी बाजार में प्रवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो यह अपडेट देखना आपके लिए फायदेमंद होगा.

यह भी पढ़ें: 77 लाख में भारत में लॉन्च हुई Ducati Panigale Tricolore, जानें क्या है खासियत

Tesla car Tesla New Tesla Model
Advertisment