77 लाख में भारत में लॉन्च हुई Ducati Panigale Tricolore, जानें क्या है खासियत

Ducati Panigale Tricolore Launched: डुकाटी ने भारत में Panigale V4 Tricolore लॉन्च की है. 77 लाख कीमत वाली यह लिमिटेड एडिशन सुपरबाइक सिर्फ 1000 यूनिट्स में आएगी. आइए इसके खास फीचर्स पर नजर डालते हैं.

author-image
Akansha Thakur
New Update

Ducati Panigale Tricolore Launched: डुकाटी ने भारत में Panigale V4 Tricolore लॉन्च की है. 77 लाख कीमत वाली यह लिमिटेड एडिशन सुपरबाइक सिर्फ 1000 यूनिट्स में आएगी. आइए इसके खास फीचर्स पर नजर डालते हैं.

Ducati Panigale Tricolore Launched: डुकाटी ने भारत में आधिकारिक तौर पर पैनिगेल ट्राइकलर लॉन्च कर दी है, जो अपनी दमदार स्टाइलिंग और परफॉर्मेंस के साथ इतालवी रेसिंग विरासत का जश्न मनाती है. पैनिगेल V4 प्लेटफॉर्म पर आधारित, ट्राइकलर में अनोखा पेंटवर्क, कंपोनेंट्स और ट्रैक-केंद्रित हार्डवेयर दिया गया है. इस वीडियो में हम आपको कीमत, स्पेसिफिकेशन्स, डिज़ाइन की खास बातें, परफॉर्मेंस अपग्रेड और उन सभी बातों पर चर्चा करेंगे जो डुकाटी पैनिगेल ट्राइकलर को भारत में उपलब्ध सबसे खास सुपरबाइक्स में से एक बनाती हैं. क्या यह भारतीय उत्साही लोगों के लिए एक बेहतरीन डुकाटी कलेक्शन है? जानने के लिए वीडियो को अंत तक देखें.

Advertisment

यह भी पढ़ें: टोयोटा अर्बन क्रूजर इबेला से उठा पर्दा, नई डिजाइन और स्मार्ट फीचर्स से मचाएगी हलचल

Ducati electric superbike
Advertisment