उत्तरकाशी आपदा: एक हफ्ते बाद भी जारी है मलबे में जिंदगी की तलाश, देखिए धराली की मौजूदा स्थिति

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली में 5 अगस्त को आई भीषण बाढ़ और भूस्खलन को एक हफ्ता हो चुका है, लेकिन राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है. इस आपदा ने पूरा धराली गांव तबाह कर दिया है और कई लोगों के घर, दुकानें व सालों की मेहनत पल भर में खत्म हो गईं.

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली में 5 अगस्त को आई भीषण बाढ़ और भूस्खलन को एक हफ्ता हो चुका है, लेकिन राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है. इस आपदा ने पूरा धराली गांव तबाह कर दिया है और कई लोगों के घर, दुकानें व सालों की मेहनत पल भर में खत्म हो गईं.

author-image
Deepak Kumar Singh
New Update

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली में आई भीषण आपदा को एक हफ्ता बीत चुका है, लेकिन मलबे में दबे लापता लोगों की तलाश अब भी जारी है. सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार राहत और बचाव कार्य कर रही हैं, मगर खराब मौसम रेस्क्यू में बड़ी चुनौती बन गया है. 5 अगस्त को आई फ्लैश फ्लड ने धराली का भूगोल बदल दिया. तेज बहाव के साथ आया मलबा पूरा गांव समेट ले गया, जिसमें लोगों के घर, दुकानें और वर्षों की जमा पूंजी भी दफन हो गई. अब 43 लोग अभी भी लापता हैं, जिनमें स्थानीय लोग, सेना के जवान और बिहार, यूपी व नेपाल से आए मजदूर शामिल हैं.

कृत्रिम झील से नया खतरा

Advertisment

इस आपदा के बीच हर्षिल घाटी में तेलघाट नदी के उफान से भागीरथी नदी में करीब 1,200 मीटर लंबी कृत्रिम झील बन गई है, जिसमें 7 लाख क्यूबिक मीटर पानी भरा है. यह झील भविष्य में बड़े हादसे का कारण बन सकती है, इसलिए सेना और डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम पानी निकालने के वैकल्पिक रास्ते बनाने में जुटी है.

तबाही के चंद सेकंड

स्थानीय लोगों के मुताबिक, पत्थर गिरने और तेज आवाज के बाद लोग घरों से बाहर निकले, लेकिन 25 सेकंड में पूरा इलाका मलबे और पानी में डूब गया. शिव मंदिर से लेकर गांव के घर तक सबकुछ बह गया. कई लोगों का कहना है कि उनका घर, बगीचा और जमीन सब खत्म हो गया है, अब केवल बदन पर कपड़े ही बचे हैं.

उम्मीदें धूमिल, दर्द गहरा

गांव के हर व्यक्ति के पास अपनी दर्दभरी कहानी है. किसी ने अपना परिवार खोया, तो किसी की रोजी-रोटी छिन गई. नेपाली और अन्य बाहरी मजदूरों की सही संख्या का पता नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि उनकी तादाद 80 तक हो सकती है. जैसे-जैसे समय बीत रहा है, जीवित बचने की उम्मीद कम होती जा रही है, पर मलबे में दबे अपने प्रियजनों को खोजने की जद्दोजहद जारी है.

यह भी पढ़ें- धराली त्रासदी: मलबे में दबा कल्प केदार मंदिर, सोमेश्वर देवता के मंदिर ने बचाई सैकड़ों जिंदगी

यह भी पढ़ें- Uttarkashi Cloudburst: हर्षिल में बनी कृत्रिम झील से बढ़ा खतरा, उत्तराखंड में मंडरा रहा नया संकट
Uttarakhand Uttarkashi Cloudburst Uttarkashi Cloudburst Video Uttarkashi Cloudburst News dharali dharali disaster Uttarkashi Dharali Ground Report Dharali Exclusive Report
Advertisment