05 अगस्त को उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में आई तबाही के बाद राहत और बचाव का काम युद्धस्तर पर जारी है. सेना, एसडीआरएफ और अन्य एजेंसियां लगातार मलबे में फंसे लोगों को निकालने में जुटी हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक 20 लोगों को सुरक्षित बचाया जा चुका है, लेकिन 100 से ज्यादा लोगों की अब भी मलबे में फंसे होने की खबर है. मंगलवार दोपहर बादल फटने जैसी घटना के बाद खीर गंगा नाले में आई बाढ़ ने पूरे गांव को मलबे में बदल दिया. कई मकान और बहुमंजिला इमारतें जमींदोज हो गईं.
सेना और एसडीआरएफ का संयुक्त अभियान
आपको बता दें कि घटना के तुरंत बाद हर्षिल कैंप से सेना की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. एसडीआरएफ की टीम भी राहत कार्य में लगी हुई है. अब तक 20 से अधिक लोगों की जान बचाई जा चुकी है. घायलों को 108 एंबुलेंस सेवा के जरिए पास के स्वास्थ्य केंद्र और सेना के बनाए मेडिकल कैंप में प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है. प्रशासन की ओर से घायलों के इलाज के लिए हर संभव व्यवस्था की जा रही है.
रात में भी नहीं रुकेगा बचाव कार्य
मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन रात में भी जारी रहेगा. हालांकि, लगातार हो रही बारिश से बचाव कार्य में बाधा आ रही है. बारिश के बावजूद टीमों का कहना है कि उनकी प्राथमिकता फंसे हुए लोगों की जान बचाना है. समय कम से कम लगाकर जितनी जल्दी हो सके रेस्क्यू करने पर जोर दिया जा रहा है.
कनेक्टिविटी और रास्तों में दिक्कत
मलबे और बाढ़ के पानी के कारण कई रास्ते बंद हो गए हैं, जिससे बचाव टीमों के लिए घटनास्थल तक पहुंचना चुनौतीपूर्ण हो गया है. हालांकि, मोबाइल नेटवर्क अभी भी काम कर रहा है, जिससे संचार में मदद मिल रही है. राहत एजेंसियां भारी मशीनरी और उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचकर मलबा हटाने और फंसे लोगों को निकालने का प्रयास कर रही हैं.
स्थिति गंभीर, लोगों में दहशत
धराली गांव में मंजर इतना भयावह है कि कुछ ही सेकेंड में घर, होटल और दुकानें मलबे में बदल गए. लोग अपने परिवार के सदस्यों की तलाश में भटक रहे हैं. राहत और बचाव दल के लिए यह समय बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि हर सेकेंड फंसे हुए लोगों की जान बचाने में अहम भूमिका निभा रहा है.
अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि जल्द से जल्द अधिक से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सकेगा. वहीं, प्रशासन ने लोगों से धैर्य बनाए रखने और बचाव टीमों को सहयोग देने की अपील की है.
यह भी पढ़ें - Uttarkashi Ground Report: उत्तरकाशी में कुदरत ने मचाई भारी तबाही, जानें अब कैसे हैं वहां के हालात
यह भी पढ़ें - Uttarkashi Cloudburst: बादल फटा या ग्लेशियर टूटा? जानिए उत्तरकाशी के धराली से जुड़े लेटेस्ट अपडेट