/newsnation/media/media_files/2025/05/21/KcoFXYtt6WaWhlUciRd3.png)
Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा की हत्या पर गहरा शोक जताया है. सोमवार (29 दिसंबर) को मुख्यमंत्री ने एंजेल के पिता तरुण प्रसाद चकमा से फोन पर बात कर अपनी संवेदना व्यक्त की और उन्हें भरोसा दिलाया कि इस मामले में दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.
पांच आरोपी गिरफ्तार
मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि इस जघन्य घटना में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि एक अन्य आरोपी के नेपाल भागने की आशंका है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित किया गया है और उसे जल्द पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि कानून से कोई भी आरोपी बच नहीं पाएगा.
देहरादून में अध्ययन कर रहे दिवंगत छात्र एंजेल चकमा के पिताजी से दूरभाष पर बातचीत की। इस अत्यंत दुःखद घटना को लेकर गहरी पीड़ा व्यक्त करते हुए उन्हें भरोसा दिलाया कि दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 29, 2025
इस प्रकरण को हमारी सरकार ने पूरी गंभीरता से लिया है। ऐसी… pic.twitter.com/j4yRTjikvN
सीएम ने घटना पर जताया गहरा दुख
मुख्यमंत्री ने तरुण चकमा से कहा कि वह इस घटना से व्यक्तिगत रूप से बेहद दुखी हैं और पीड़ित परिवार के दर्द को समझते हैं. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार पीड़ित परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और न्याय दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाएगी. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उत्तराखंड हमेशा से एक शांत और सुरक्षित राज्य रहा है, जहां देश-विदेश से छात्र पढ़ाई के लिए आते हैं. ऐसे माहौल में इस तरह की घटना होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और सभी के लिए पीड़ादायक है.
सीएम धामी ने कई बड़े नेताओं से बात की
मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि घटना के बाद उन्होंने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा से भी बात की है. इसके अलावा उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी इस मामले को लेकर चर्चा की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार मामले को बेहद गंभीरता से ले रही है.
उन्होंने भरोसा दिलाया कि उत्तराखंड सरकार पीड़ित परिवार की हर संभव सहायता करेगी. जरूरत पड़ने पर वह स्वयं त्रिपुरा के मुख्यमंत्री से संपर्क कर परिवार को अतिरिक्त सहयोग दिलाने का प्रयास करेंगे. सरकार का उद्देश्य है कि पीड़ित परिवार को न्याय मिले और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.
यह भी पढ़ें-Uttarakhand: त्रिपुरा के छात्र की हत्या को लेकर धामी सरकार सख्त, उठाए ये कड़े कदम
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us