Uttarakhand News: एंजेल चकमा हत्या मामले में सीएम धामी ने मृतक के पिता से की बात, दोषियों को कड़ी सजा दिलाने का दिया आश्वासन

Uttarakhand News: उत्तराखंड में त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा की हत्या पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक जताया. उन्होंने पीड़ित परिवार से बात कर दोषियों को कड़ी सजा और हर संभव मदद का भरोसा दिया.

Uttarakhand News: उत्तराखंड में त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा की हत्या पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक जताया. उन्होंने पीड़ित परिवार से बात कर दोषियों को कड़ी सजा और हर संभव मदद का भरोसा दिया.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Pushkar Singh Dhami

Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा की हत्या पर गहरा शोक जताया है. सोमवार (29 दिसंबर) को मुख्यमंत्री ने एंजेल के पिता तरुण प्रसाद चकमा से फोन पर बात कर अपनी संवेदना व्यक्त की और उन्हें भरोसा दिलाया कि इस मामले में दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

Advertisment

पांच आरोपी गिरफ्तार

मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि इस जघन्य घटना में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि एक अन्य आरोपी के नेपाल भागने की आशंका है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित किया गया है और उसे जल्द पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि कानून से कोई भी आरोपी बच नहीं पाएगा.

सीएम ने घटना पर जताया गहरा दुख

मुख्यमंत्री ने तरुण चकमा से कहा कि वह इस घटना से व्यक्तिगत रूप से बेहद दुखी हैं और पीड़ित परिवार के दर्द को समझते हैं. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार पीड़ित परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और न्याय दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाएगी. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उत्तराखंड हमेशा से एक शांत और सुरक्षित राज्य रहा है, जहां देश-विदेश से छात्र पढ़ाई के लिए आते हैं. ऐसे माहौल में इस तरह की घटना होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और सभी के लिए पीड़ादायक है.

सीएम धामी ने कई बड़े नेताओं से बात की

मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि घटना के बाद उन्होंने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा से भी बात की है. इसके अलावा उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी इस मामले को लेकर चर्चा की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार मामले को बेहद गंभीरता से ले रही है.

उन्होंने भरोसा दिलाया कि उत्तराखंड सरकार पीड़ित परिवार की हर संभव सहायता करेगी. जरूरत पड़ने पर वह स्वयं त्रिपुरा के मुख्यमंत्री से संपर्क कर परिवार को अतिरिक्त सहयोग दिलाने का प्रयास करेंगे. सरकार का उद्देश्य है कि पीड़ित परिवार को न्याय मिले और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.

यह भी पढ़ें-Uttarakhand: त्रिपुरा के छात्र की हत्या को लेकर धामी सरकार सख्त, उठाए ये कड़े कदम

Uttarakhand News pushkar singh dhami
Advertisment