Uttarakhand: त्रिपुरा के छात्र की हत्या को लेकर धामी सरकार सख्त, उठाए ये कड़े कदम

Uttarakhand News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि फरार आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. उन्होंने भरोसा जताया कि आरोपी बहुत जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा.

Uttarakhand News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि फरार आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. उन्होंने भरोसा जताया कि आरोपी बहुत जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
CM Dhami on angel chakma murder case

CM Dhami on angel chakma murder case

Uttarakhand News: उत्तराखंड में त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा की हत्या के मामले को राज्य सरकार ने बेहद गंभीरता से लिया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ कहा है कि प्रदेश में इस तरह की घटनाएं किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करेगी और दोषियों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा.

Advertisment

अब तक कितनी गिरफ्तारी

त्रिपुरा के उनाकोटी जिले के नंदानगर निवासी छात्र एंजेल चकमा की हत्या के मामले में पुलिस ने अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से दो आरोपी नाबालिग हैं, जिन्हें बाल सुधार गृह भेज दिया गया है. वहीं, एक आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है. फरार आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है.

नेपाल भेजी विशेष टीम

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, फरार आरोपी की तलाश में एक विशेष टीम को नेपाल भेजा गया है. पुलिस को आशंका है कि आरोपी सीमा पार कर वहां छिपा हो सकता है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि फरार आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. उन्होंने भरोसा जताया कि आरोपी बहुत जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा.

सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता- सीएम धामी

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में रहने वाले हर नागरिक की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है. चाहे कोई भी व्यक्ति किसी भी राज्य से आया हो, उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अराजक तत्वों को किसी भी तरह की राहत नहीं दी जाएगी और ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई होगी.

मृतक छात्र के प्रति किया शोक व्यक्त

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने त्रिपुरा के मृतक छात्र एंजेल चकमा के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद दुखद है और सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि मामले की निष्पक्ष और तेज़ जांच हो, ताकि पीड़ित परिवार को जल्द न्याय मिल सके.

यह भी पढ़ें: Uttarakhand News: उत्तराखंड में डेमोग्राफी बदलने वालों की आएगी आफत, सीएम धामी ने दी ये चेतावनी

Uttarakhand dehradun CM Pushkar Singh Dhami
Advertisment