Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य में डेमोग्राफी के बदलाव को लेकर काफी सख्त हैं. उन्होंने डेमोग्राफी को बदलने वालों को चेतावनी दी है कि इस तरह की मानसिकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
Uttarakhand News: उत्तराखंड में अवैध अतिक्रमण और डेमोग्राफी के मुद्दे पर सरकार का रुख और सख्त हो गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट कर दिया है कि देवभूमि की पहचान और सांस्कृतिक मूल स्वरूप से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा. सीएम धामी ने एक बार फिर से सख्त संदेश देते हुए कहा कि देवभूमि की संस्कृति और मूल स्वरूप से कोई समझौता नहीं होगा. मुख्यमंत्री ने चेतावनी भरे शब्दों में कहा है कि देवभूमि की डेमोग्राफी और संस्कृति को नुकसान पहुंचाने की किसी की भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
अतिक्रमण करने वालों को सीएम धामी की चेतावनी
सीएम धामी ने कहा है कि देवभूमि की डेमोग्राफी देवभूमि का सांस्कृतिक चीजें किसी भी कीमत पर यहां का देवत्व उसका नुकसान नहीं होना चाहिए. यह हमारा संकल्प है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि, उत्तराखंड को लेकर देश और दुनिया में एक भाव है. यहां का देवत्व बना रहे और मूल अस्तित्व सुरक्षित रहे. इसी संकल्प के तहत राज्य सरकार ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कारवाई शुरू की.
मुख्यमंत्री ने अतिक्रमणकारियों को सीधी चेतावनी दी. जिन लोगों का यहां पहले कोई अस्तित्व नहीं था और जिन्होंने अवैध रूप से जमीन पर कब्जा किया है, वे खुद अतिक्रमण हटा लेंगे. सभी जो भी इस प्रकार का अतिक्रमण करने वाले हैं, जिनका यहां पर पहले कोई नामोनिशान नहीं था, कोई अस्तित्व नहीं था, जिन्होंने अतिक्रमण किया है, वो अतिक्रमण स्वयं हटा लें. सीएम धामी ने स्पष्ट किया कि अतिक्रमण हटाने का अभियान लगातार जारी रहेगा. मुख्यमंत्री के मुताबिक अब तक 10,000 एकड़ से अधिक भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई जा चुकी है. अवैध अतिक्रमण पर किसी भी हाल में कोई ढील नहीं दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में बदला मौसम, बढ़ी ठिठुरन, पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी के आसार
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us