/newsnation/media/media_files/2025/08/24/cm-dhami-visit-tharali-2025-08-24-10-19-50.jpg)
उत्तराखंड के थराली क्षेत्र में हाल ही में आई आपदा से हालात गंभीर बने हुए हैं. स्थिति का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार (24 अगस्त) को प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे. जानकारी के अनुसार, सीएम धामी सुबह 11:45 बजे कुलसारी पहुंचेंगे. यहां वे बचाव और राहत कार्यों की प्रगति का निरीक्षण करेंगे और आपदा से प्रभावित लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनेंगे.
राहत व बचाव कार्य जारी
राज्य सरकार ने राहत और बचाव कार्यों को तेज करने के लिए विशेष निर्देश दिए हैं. एसडीआरएफ (स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स) और आईटीबीपी (इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस) की टीमें लगातार राहत कार्यों में जुटी हुई हैं. ये टीमें फंसे हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने, घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने और बुनियादी जरूरतें मुहैया कराने का काम कर रही हैं.
गंभीर रूप से घायल लोगों को एयरलिफ्ट करके ऋषिकेश एम्स भेजा जा रहा है ताकि उन्हें तुरंत बेहतर इलाज मिल सके. प्रशासन के अनुसार, यह कदम समय पर चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए उठाया गया है. मुख्यमंत्री ने रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज और प्रभावी बनाने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री धामी का यह दौरा आपदा से प्रभावित लोगों के लिए उम्मीद की किरण माना जा रहा है. सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया है. राहत सामग्री और चिकित्सा सुविधाएं लगातार प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचाई जा रही हैं.
थराली और आसपास के इलाके अब भी चुनौतीपूर्ण हालात से गुजर रहे हैं, लेकिन सरकार और बचाव एजेंसियां मिलकर स्थिति को सामान्य बनाने के प्रयासों में जुटी हुई हैं.
यह भी पढ़ें- Chamoli Cloudburst: उत्तराखंड के चमोली जिले में बादल फटने से मची भारी तबाही, देखें VIDEO
यह भी पढ़ें- Cloudburst: उत्तराखंड में बादल फटने से भारी नुकसान, SDM हाउस-तहसील ऑफिस सहित कई घरों में घुसा मलबा