LLC T10 क्रिकेट टूर्नामेंट में बैद्यनाथ बुंदेलखंड ब्लास्टर्स ने दमदार प्रदर्शन करते हुए लगातार दो मैचों में जीत दर्ज की और टॉप 3 में अपनी जगह पक्की कर ली. कल हुए मुकाबलों में टीम की बैटिंग और बॉलिंग दोनों जबरदस्त रहीं. पहले मैच में गाज़ियाबाद टाइगर्स को सिर्फ 4 रन से हराने के बाद. दूसरे मैच में काशी नाइट्स को 53 रनों के बड़े अंतर से धूल चटा दी.
पहला मैच, सांसें थाम देने वाला रोमांच
पहले मुकाबले में बुंदेलखंड ब्लास्टर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 114 रनों का टारगेट दिया. गाज़ियाबाद टाइगर्स ने भी जोरदार खेल दिखाया. लेकिन 109 रन ही बना पाई. आखिरी ओवर तक मुकाबला कांटे का बना रहा. मगर ब्लास्टर्स के गेंदबाजों ने धैर्य बनाए रखा और टीम को जीत दिलाई. कप्तान मोहम्मद नोमान ने शानदार प्रदर्शन किया और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.
दूसरा मैच, ब्लास्टर्स की तूफानी जीत
दूसरे मुकाबले में बुंदेलखंड ब्लास्टर्स ने धमाकेदार अंदाज में 10 ओवर में 127 रन जड़ दिए. जवाब में काशी नाइट्स की पूरी टीम 74 रन पर ऑल आउट हो गई. इस जीत के हीरो रहे रवि कुमार. जिन्होंने सिर्फ 5 रन देकर 4 विकेट झटके और मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया.
क्रिस गेल का मेंटरशिप का कमाल
टीम के मेंटर दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल की गाइडेंस का असर साफ दिख रहा है. ब्लास्टर्स की टीम मैदान पर आक्रामक क्रिकेट खेल रही है. उनकी मौजूदगी से खिलाड़ियों का आत्मविश्वास भी बढ़ा है.
न्यूज नेशन का समर्थन
इस टूर्नामेंट में न्यूज़ नेशन बुंदेलखंड ब्लास्टर्स का प्रिंसिपल पार्टनर बना हुआ है. जिससे टीम को बड़ा समर्थन मिल रहा है.
टूर्नामेंट की मेजबानी लखनऊ में
यह सभी मुकाबले लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले जा रहे हैं. बुंदेलखंड ब्लास्टर्स की लगातार शानदार जीत ने टूर्नामेंट को और रोमांचक बना दिया है. अब देखना यह है कि आगे के मुकाबलों में टीम कैसा प्रदर्शन करती है.
ये भी पढ़ें: GG vs MI WPL 2025: मुंबई इंडियंस ने जीता टॉस, गुजरात जायंट्स पहले करेगी बल्लेबाजी, देखें दोनों की प्लेइंग 11