उत्तर प्रदेश में एसआईआर की पहली ड्राफ्ट लिस्ट आ चुकी है. जिसमें चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. पूरे राज्य में 2.89 करोड़ मतदाताओं के नाम कटे हैं. जिसमें का अनुमान पहले ही लगाया जा चुका था. जिन जिलों में सबसे ज्यादा वोट कटे हैं उनमें गाजियाबाद, लखनऊ, सहारनपुर का नाम शामिल है. जिन्हें हॉटस्पॉट कहा जा रहा है. चलिए जानके हैं किस जिले में सबसे ज्यादा और किस जिले में सबसे कम नाम कटे हैं.
यूपी में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए ये एसआईआर की मतदाता सूची काफी अहम मानी जा रही है. जो किसी भी पार्टी का सियासी गणित बिगाड़ सकती है. जिसे लेकर अब बयानबाजी भी शुरू हो गई है. क्योंकि 20 साल बाद हुए वोटर वेरिफिकेशन में यूपी में 18 प्रतिशत मतदाताओं के नाम कटे हैं.
उत्तर प्रदेश में एसआईआर से पहले कुल वोटर 15 करोड़ 44 लाख से ज्यादा वोटर थे. जबकि एसआईआर के बाद आई पहली ड्राफ्ट लिस्ट में 12 करोड़ 55 लाख वोटर के नाम रह गए हैं. यानी राज्य में कुल 2 करोड़ 89 लाख वोटर के नाम कट गए. 27 अक्टूबर 2025 की मतदाता सूची का कुल 81.30 प्रतिशत वोटर्स ने ही एसआईआर का फॉर्म भरकर जमा किया है.
ये भी पढ़ें: यूपी की SIR ड्राफ्ट लिस्ट में नहीं आया आपका नाम, तो जान लें अब क्या है आपके पास विकल्प?