UP Rohingya Muslims: देश में जब से एसआईआर की प्रक्रिया शुरू हुई है तब से बांग्लादेशी रोहिंग्या अपने देश लौटने लगे हैं. इस बीच न्यूज नेशन ने इस बात की पड़ताल करने की कोशिश की ये बांग्लादेशी आखिर भारत पहुंच कैसे गए?
देश के 12 राज्यों में चल रही एसआईआर की प्रक्रिया के चलते रोहिंग्या और बांग्लादेशों में भगदड़ मची हुई है. जान बचाने के लिए ये बांग्लादेशी अब अपने देश लौटने लगे हैं. इस बीच न्यूज नेशन ने इस बात की पड़ताल करने की कोशिश की है कि हजारों बांग्लादेशी रोहिंग्या आखिरकार भारत पहुंचे कैसे? हमारी पड़ताल में घुसपैठियों ने खुद कबूला किया है कि उन्होंने पैसे देकर सीमा पार की. फिर सालों भारत में रहतकर रहकर यहां के संसाधनों का इस्तेमाल किया. लेकिन सवाल यह है कि बांग्लादेशी घुसपैठिए बॉर्डर क्रॉस करने के लिए किस रूट का इस्तेमाल करते हैं?
घुसपैठिये ने कैमरे पर किया ये कबूलनामा?
अवैध घुसपैठियों के कबूलनामे के मुताबिक, घुसपैठ के लिए ये बांग्लादेशी दुर्गम इलाकों का इस्तेमाल करते हैं. तयशुदा समय पर एजेंट घुसपैठ करने वाले लोगों को सीमा पार कराते हैं. घुसपैठ के लिए अवैध प्रवासी ज्यादातर रात का इस्तेमाल करते हैं. सीमा पर मौजूद घने जंगल, नदियां और तराई का इलाका इनके लिए काफी मुफीद होता है.
उत्तरी 24 परगना के हकीमपुर में न्यूज़ नेशन की पड़ताल में यह सामने आया कि इन अवैध घुसपैठियों ने आधार कार्ड तक बनवा लिया था. नकली कागजात की बदौलत यह अवैध प्रवासी लंबे समय से पश्चिम बंगाल समेत देश के दूसरे हिस्सों में रह रहे थे. बांग्लादेशी घुसपैठिये ने न्यूज नेशन के कैमरे पर क्या कुछ कबूलनामा किया. देखें ये रिपोर्ट...
ये भी पढ़ें: "मैं बांग्लादेशी हूं, बुला किसको बुलाना है," जब दिल्ली में दिखा कुछ ऐसा नजारा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us