UP News: CM योगी का प्रदेशवासियों को पत्र, 'ब्रांड यूपी' की सफलता का जिक्र

UP News: नए साल 2026 के स्वागत से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए एक भावनात्मक और दूरदर्शी पत्र साझा किया है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update

UP News: नए साल 2026 के स्वागत से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए एक भावनात्मक और दूरदर्शी पत्र साझा किया है.

UP News: नए साल 2026 के स्वागत से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए एक भावनात्मक और दूरदर्शी पत्र साझा किया है. यह पत्र सिर्फ नववर्ष की शुभकामनाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें बीते साल की उपलब्धियों, वर्तमान की चुनौतियों और भविष्य की दिशा का स्पष्ट रोडमैप भी नजर आता है.

Advertisment

मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में वर्ष 2025 को उत्तर प्रदेश के लिए एक परिवर्तनकारी दौर बताया. उन्होंने लिखा कि यह साल राज्य के इतिहास में तकनीक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा आधारित शासन के विस्तार के लिए याद किया जाएगा. उनके अनुसार, उत्तर प्रदेश अब केवल पारंपरिक प्रशासनिक ढांचे तक सीमित नहीं रहा, बल्कि नवाचार और डिजिटल समाधानों को अपनाकर एक फ्यूचर-रेडी स्टेट के रूप में उभर रहा है.

योगी आदित्यनाथ ने खास तौर पर युवाओं की भूमिका को रेखांकित करते हुए उनसे ‘ज्ञानदान’ का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश का युवा वर्ग अगर अपने ज्ञान, कौशल और अनुभव को समाज के साथ साझा करे, तो विकास की गति कई गुना तेज हो सकती है. यह ज्ञानदान शिक्षा, तकनीक, स्टार्टअप्स और सामाजिक नवाचार के माध्यम से हो सकता है.

यह भी पढ़ें - ऑटो चलाने से एयरलाइंस तक, देखिए कैसे कानपुर के श्रवण कुमार ने भरी उड़ान

CM Yogi Adityanath Uttar Pradesh
Advertisment