ऑटो चलाने से एयरलाइंस तक, देखिए कैसे कानपुर के श्रवण कुमार ने भरी उड़ान

Shankh Airline Sharavn Kumar Vishwakarma Owner Story: कानपुर के श्रवण कुमार की प्रेरणादायक कहानी, जिन्होंने ऑटो चलाने से लेकर अपनी एयरलाइंस ‘शंख एयरलाइंस’ शुरू करने तक का सफर तय किया.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update

Shankh Airline Sharavn Kumar Vishwakarma Owner Story: कानपुर के श्रवण कुमार की प्रेरणादायक कहानी, जिन्होंने ऑटो चलाने से लेकर अपनी एयरलाइंस ‘शंख एयरलाइंस’ शुरू करने तक का सफर तय किया.

Shankh Airline Sharavn Kumar Vishwakarma Owner Story: कानपुर के रहने वाले श्रवण कुमार विश्वकर्मा की कहानी आज हजारों युवाओं के लिए प्रेरणा बन रही है. एक समय था जब परिवार की आर्थिक जिम्मेदारियों के चलते उन्हें कम उम्र में ऑटो चलाना पड़ा. हालात ऐसे थे कि पढ़ाई भी बीच में छूट गई, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. मेहनत, ईमानदारी और दूरदर्शी सोच के दम पर आज वही श्रवण कुमार एक एयरलाइंस कंपनी शुरू करने की तैयारी में हैं.

Advertisment

श्रवण कुमार बताते हैं कि कानपुर की गलियों में ऑटो चलाना उनके जीवन का अहम हिस्सा रहा है. आर्थिक तंगी के कारण उन्होंने करीब एक साल तक ऑटो चलाकर परिवार का सहारा बना. उन्हें इस बात में कोई झिझक नहीं कि उन्होंने ऑटो चलाया, बल्कि वे इसे अपने संघर्ष का हिस्सा मानते हैं. इसके बाद उन्होंने कई छोटे-बड़े कारोबार किए, जिनमें शुरू में ज्यादा सफलता नहीं मिली. लेकिन उन्होंने कोशिश नहीं छोड़ी.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में SIR के लिए नई तारीखें घोषित, ड्राफ्ट रोल 6 जनवरी 2026 को

kanpur UP
Advertisment