UP News: यूपी में अवैध अतिक्रमण पर चलता रहेगा बुलडोजल, सीएम योगी ने विधानसभा में कही ये बात

UP News: उत्तर प्रदेश में अवैध अतिक्रमण और माफियाओं के खिलाफ सीएम योगी का एक्शन जारी है. अवैध अतिक्रमण पर लगातार कार्रवाई हो रही है और उसे बुलडोजर से ध्वस्त किया जा रहा है. इसे लेकर अब सीएम योगी ने कहा है कि अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई होती रहेगी.

author-image
Suhel Khan
New Update

UP News: उत्तर प्रदेश में अवैध अतिक्रमण और माफियाओं के खिलाफ सीएम योगी का एक्शन जारी है. अवैध अतिक्रमण पर लगातार कार्रवाई हो रही है और उसे बुलडोजर से ध्वस्त किया जा रहा है. इसे लेकर अब सीएम योगी ने कहा है कि अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई होती रहेगी.

UP News: उत्तर प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्त और साफ संदेश सामने आया. सीएम योगी ने सुरक्षा, माफिया और अवैध कब्जों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर सरकार के सख्ती से चलने का दावा किया. यूपी विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था, माफिया और भर्ती प्रक्रिया को लेकर सरकार का पक्ष रखा.

Advertisment

यूपी को लेकर पहले अच्छी नहीं थी लोगों की सोच- सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश को लेकर लोगों की सोच अच्छी नहीं थी. लेकिन अब राज्य में सुरक्षा का माहौल है. सीएम योगी ने कहा कि, "मुझे इस बारे में प्रसन्नता है. सुरक्षा का जो माहौल हमने दिया. आपने क्या किया? क्या नहीं किया? उत्तर प्रदेश की जनता ने रिजल्ट दिया है. हमने क्या किया है? क्या नहीं किया है. उत्तर प्रदेश की जनता रिजल्ट दे रही है."

अवैध गतिविधियों पर चलेगा बुलडोजर

सीएम योगी ने अतिक्रमण और माफिया पर सख्त रुख दिखाते हुए कहा कि किसी भी स्मारक, ऐतिहासिक स्थल, सरकारी या रिहाइशी जमीन पर कब्जा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. छांगुर जैसा व्यक्ति वहां पर अनैतिक गतिविधियों का संचालन करेगा तो उस पर बुलडोजर भी चलेगा. उसको भी कोई रोक नहीं सकता. मुख्यमंत्री ने सदन में कहा कि सरकार की नीति माफिया के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की है. सीएम योगी ने नकल माफिया और भर्ती घोटालों का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने शिवपाल यादव का नाम लेते हुए कहा कि उस दौर में भर्ती व्यवस्था बिगड़ी हुई और योग्य युवाओं को प्राथमिकता नहीं मिली.

ये भी पढ़ें: Unnao Rape Case: कुलदीप सिंह सेंगर को मिली जमानत पर विवाद, CBI जाएगी सुप्रीम कोर्ट

UP News
Advertisment