उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने आधुनिक समय में भी समाज में फैले अंधविश्वास की सच्चाई उजागर कर दी है. अमापुर थाना क्षेत्र के बीनपुर कला गांव में 25 वर्षीय युवक मोहब्बत उर्फ महादीपक की मौत जहरीले कीड़े के काटने से हो गई. अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, लेकिन परिजन और गांव के लोग विज्ञान पर भरोसा करने की बजाय तंत्र-मंत्र के सहारे उसे जिंदा करने की कोशिश में लग गए.
बंगाल से बुलाई महिला तांत्रिक
मिली जानकारी के मुताबिक, परिजनों ने बंगाल से एक महिला तांत्रिक को बुलाया, जिसने दावा किया कि वह मंत्र-तंत्र से युवक को वापस जीवित कर सकती है. इस दावे पर विश्वास करते हुए ग्रामीणों ने शव को पानी से भरे गड्ढे में रखा और तांत्रिक के कहे अनुसार ढोल-मंजीरे, थाली बजाकर तीन दिन तक मंत्रोच्चारण किया गया. शव को कफन से ढककर, लगातार तांत्रिक क्रियाएं की जाती रहीं.
आपको बता दें कि गांव में माहौल ऐसा था जैसे कोई आयोजन हो. बड़ी संख्या में लोग वहां इकट्ठा हो गए. मीडिया कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों और पुलिस को ग्रामीणों ने रोक दिया. लोगों को विश्वास था कि मोहब्बत फिर से जिंदा हो जाएगा, लेकिन तीन दिन की कोशिशों के बाद भी कोई चमत्कार नहीं हुआ. आखिरकार परिजन युवक का अंतिम संस्कार करने के लिए मजबूर हो गए.
समाज में अब भी फैला है अंधविश्वास
यह घटना दिखाती है कि आज भी समाज के कुछ हिस्सों में अंधविश्वास कितना गहरा है. डॉक्टरों की स्पष्ट घोषणा के बावजूद लोग विज्ञान के बजाय तांत्रिक पर भरोसा करते रहे. विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की गतिविधियों से न तो मृत व्यक्ति की जान लौटती है और न ही कोई लाभ होता है. उल्टा यह झूठी उम्मीदें पैदा कर समय और धन दोनों की बर्बादी करता है.
अंधविश्वास न केवल व्यक्तिगत नुकसान पहुंचाता है, बल्कि समाज को भी पीछे ले जाता है. ऐसे मामलों से यह स्पष्ट होता है कि जागरूकता और शिक्षा की कमी अभी भी एक बड़ी चुनौती है. बीमारी या दुर्घटना की स्थिति में तुरंत चिकित्सा सलाह और उचित इलाज कराना ही सही रास्ता है, न कि तांत्रिकों और झूठे दावों पर भरोसा करना.
कासगंज की यह घटना हम सभी के लिए एक चेतावनी है कि हमें विज्ञान, तर्क और शिक्षा को अपनाकर ही आगे बढ़ना होगा. अंधविश्वास से दूर रहना न सिर्फ हमारी सोच को सही दिशा देगा बल्कि समाज और देश की प्रगति में भी मदद करेगा.
यह भी पढ़ें- मथुरा: भव्य होगा भगवान श्रीकृष्ण का 5252वां जन्मोत्सव, ये है कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल
यह भी पढ़ें- UP Crime News: अमेठी में पत्नी ने नशे में काट दिया पति का निजी पार्ट, इसके बाद हो गई फरार