UP BJP New President: उत्तर प्रदेश बीजेपी का अगला अध्यक्ष कौन होगा? इसे लेकर हर कोई जानना चाहते हैं. यूपी बीजेपी अध्यक्ष के नाम का जल्द एलान होने वाला है. बता दें कि बीजेपी हमेशा तमाम समीकरणों को ध्यान में रखते हुए फैसला करती है. ऐसे में पार्टी इस बार ही ऐसे चेहते को चुनने वाली है जो हर वर्ग में अपनी छाप छोड़ता हो. भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रदेश संगठन को मजबूत करने के लिए नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है. कल यानी 14 दिसंबर रविवार को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में बीजेपी के नए अध्यक्ष के नाम का एलान किया जाएगा.
बीजेपी के कार्यालय प्रभारी और प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने बताया कि आज प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन का नामांकन प्रक्रिया होगी. केंद्रीय परवेक्षक विचार करने के बाद प्रदेश अध्यक्ष का नाम तय किया जाएगा. हालांकि उससे पहले आज नामांकन किया जाएगा. रविवार को उसकी औपचारिक घोषणा कार्यकर्ताओं के बीच की जाएगी. प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी में सम्यक विचारोपरांत प्रदेश अध्यक्ष का नाम तय किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: UP BJP President Live Updates: केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने राज्य भाजपा अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया