UP BJP President Election Live Updates: केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने राज्य भाजपा अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया

UP BJP President Election Live Updates: उत्तर प्रदेश के केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक उपस्थित रहे.

UP BJP President Election Live Updates: उत्तर प्रदेश के केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक उपस्थित रहे.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
bjp

bjp

उत्तर प्रदेश में भाजपा को आज नया प्रदेश अध्यक्ष मिल चुका है. आज प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव में नामांकन हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी का नाम लगभग तय माना जा रहा है. अगर उनके अलावा किसी और उम्मीदवार का नामांकन नहीं होता है तो आज ही प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर मुहर लग जाएगी.  यूपी बीजेपी अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया रविवार 2 से 3 बजे के बीच होगी। इसी दिन नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, वहीं शाम 4 से 5 बजे तक नाम वापसी का समय तय किया गया है. पार्टी सूत्रों के अनुसार, अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचन की पूरी संभावना जताई जा रही है. हालांकि, इस पद को लेकर तीन नामों पर चर्चा तेज है.पंकज चौधरी के अलावा यूपी के पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह और बाबूराम निषाद के नाम भी रेस में बताए गए हैं। 

Advertisment
  • Dec 13, 2025 15:04 IST

    UP BJP President Live Updates: पंकज चौधरी का नामांकन, निर्विरोध जीत तय

    यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए पंकज चौधरी ने नामांकन दाखिल कर दिया है. पार्टी ने कार्यक्रम के अनुसार, नामांकन का समय दोपहर का वक्त तय किया गया . प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए मात्र एक ही नामांकन होने से पंकज चौधरी का निर्विरोध चुना जाना लगभग तय है. अब यूपी में भाजपा की कमान पंकज चौधरी के हाथों में होगी. 



  • Dec 13, 2025 14:53 IST

    UP BJP President Live Updates: पंकज चौधरी ने राज्य भाजपा अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया

    उत्तर प्रदेश के केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने राज्य भाजपा अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक उपस्थित रहे.



BJP bjp president UP BJP President
Advertisment