Unnao Operation Dastak: यूपी पुलिस अपराधों पर लगाम लगाने के लिए ताबड़तोड़ अभियान चला रही है. इन्हीं में से एक अभियान है ऑपरेशन दस्तक. जिसका असर उन्नाव में देखने को मिला. जहां एक साथ कई अपराधी कोतवाली पहुंचे.
Unnao Operation Dastak: अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए यूपी पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इस बीच यूपी के उन्नाव जिले की पुलिस ने ऑपरेशन दस्तक शुरू किया है. जिसके तहत 45 हिस्ट्री शीटर और अपराधियों ने कोतवाली में हाजिरी लगाई है. इन अपराधियों के हाथों में तख्ती थीं. जिन पर लिखा हुआ था मजदूरी कर लेंगे लेकिन अपराध नहीं करेंगे. हमें माफ करो. बता दें कि इस ऑपरेशन के तहत अपराधियों को हर सप्ताह कोतवाली में यह हाजिरी लगानी होगी. अपराधियों की गतिविधियों का भी पुलिस सत्यापन कर रही है. जिससे उनकी हर गतिविधि के बारे में पता लगाया जा सके.
जानें क्या है उन्नाव पुलिस का ऑपरेशन दस्तक?
उन्नाव में पुलिस का ऑपरेशन दस्तक जारी है और यही वजह है कि 45 स्ट्रीट शीटर और अपराधियों ने कोतवाली में हाजिरी लगाई है. हाथ में तख्ती लेकर थाने अपराधी पहुंचे. तख्ती पर लिखा है कि मजदूरी कर लेंगे लेकिन अपराध नहीं करेंगे. हमें माफ करो. हमारे संवाददाता राहुल ने बताया कि जिस तरह से पुलिस का ऑपरेशन दस्तक जारी है उसी के तहत हिस्ट्रीशीटर और अपराधी कोतवाली पहुंच रहे हैं. अपराधियों के हाथ में तख्तियां देखी गईं. बता दें कि उन्नाव अपराधियों के खिलाफ लगातार उन्नाव पुलिस सख्त है और उत्तर प्रदेश में चल रहे ऑपरेशन दस्तक के तहत उन्नाव में भी अपराधियों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है. इन अपराधियों में कई ऐसे हैं जिनपर कई मुकदमे दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें: अखलाक मॉब लिंचिंग मामले में यूपी सरकार को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने खारिज की केस वापस लेने की याचिका
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us