/newsnation/media/media_files/2025/12/23/akhlaq-mob-lynching-case-2025-12-23-16-06-22.jpg)
अखलाक मॉब लिंचिंग मामले में यूपी सरकार को राहत नहीं Photograph: (File Photo)
Akhlaq mob lynching case: ग्रेटर नोएडा के अखलाक मॉब लिंचिंग मामले में उत्तर प्रदेश सरकार को कोर्ट से राहत नहीं मिली. दरअसल, सूरजपुर कोर्ट ने अखलाक मामले को वापस लेने वाली यूपी सरकार की याचिका को खारिज कर दिया है. इसके साथ ही कोर्ट के इस फैसले से मामले में आरोपियों को राहत दिलाने की कोशिशों पर भी अब विराम लग गया. बता दें कि मंगलवार को सूरजपुर कोर्ट में यूपी सरकार की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने केस वापस लेने का पक्ष रखा, लेकिन कोर्ट ने दलीलों को संतोषजनक नहीं माना. जिस पर कोर्ट ने स्पष्ट कहा कि केस वापसी के लिए लगाई गई अर्जी में कोई ठोस कानूनी आधार नजर नहीं आते.
कब होगी अखलाक मामले की अगली सुनवाई?
अखलाक मॉब लिंचिंग मामले में अभियोजन की ओर से लगाई गई याचिका के लिए कोर्ट ने मंगलवार (23 दिसंबर) की तारीख तय की थी. कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद अपना फैसला सुनाया. इसके साथ ही कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख 6 जनवरी तय कर दी. मंगलवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने अभियोजन को आगे गवाहों के बयान दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही पुलिस आयुक्त और डीसीपी ग्रेटर नोएडा को निर्देश भी दिया है कि अगर गवाहों को सुरक्षा की आवश्यकता है तो उन्हें सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए.
क्या बोले अखलाक के परिवार के वकील?
इस मामले में अखलाक के परिवार की ओर से कोर्ट में पेश हुए अधिवक्ता युसूफ सैफी और अंदलीब नकवी ने बताया कि कोर्ट ने अभियोजन पक्ष की ओर से लगाई गई याचिका को खारिज कर दिया है. इसके साथ ही मामले की अगली सुनवाई के लिए 6 जनवरी की तारीख तय की है. बता दें कि इसी साल अक्तूबर में राज्य सरकार के अधिवक्ता ने अदालत में दलील दी थी कि अखलाक लिंचिंग मामले की वापसी से सामाजिक सौहार्द बहाल होगा.
जानें क्या है अखलाक की लिंचिंग का पूरा मामला?
बता दें कि 28 सितंबर 2015 की रात करीब 10 बजे यूपी के गौतमबुद्धनगर जिले के दादरी इलाके के गांव बिसाहड़ा में मोहम्मद अखलाक के घर के बाहर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई थी. भीड़ ने आरोप लगाया गया कि गांव में कुछ दिन पहले गाय का एक बछड़ा गायब हो गया था. भीड़ ने आरोप लगाया कि अखलाक के परिवार ने उस बछड़े को काटकर उसका मांस खाया है. इसी आरोप के चलते भीड़ ने जमकर हंगामा किया. उसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई. इस दौरान भीड़ ने अखलाक की पीट-पीटकर हत्या कर दी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us