Union Budget 2026: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को देश का बजट पेश करेंगी. वित्त मंत्री के तौर पर उनका ये लगातार 9वां बजट होगा. इस बजट से हर वर्ग को काफी उम्मीदें हैं.
देश का आम बजट 1 फरवरी, 2026 को पेश होने वाला है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने नौवें बजट में कई क्षेत्रों को सौगात दे सकती हैं. ऐसे में मिडिल क्लास और नौकरी पेशा लोगों पर होने वाले एलानों पर हर किसी की नजरें टिकी हुई हैं. बता दें कि पिछले साल सरकार ने नए टैक्स रिजीम में बड़ी राहत दे दी थी और 12 लाख रुपये तक की सालाना कमाई को टैक्स फ्री कर दिया गया था. इसी वजह से नया टैक्स रिजम नौकरी पेशा लोगों की पहली पसंद बन गया है और करीब 90 टैक्स पेयर ने इसे अपनाया है.
अब बजट 2026 से एक बार फिर उम्मीदें बढ़ गई हैं कि सरकार टैक्स पेयर्स को और ज्यादा राहत दे सकती है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस बार नए टैक्स रिजीम में कुछ बड़े बदलाव किए जा सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो टैक्स फ्री इनकम की सीमा 12 लाख से बढ़कर करीब 17 लाख तक पहुंच सकती है. सरकार ने नया टैक्स रिजम इसलिए शुरू किया था ताकि लोगों को अलग-अलग डिडक्शन की झंझट से छुटकारा मिले और टैक्स सिस्टम आसान बने. हालांकि होम लोन लेने वालों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए पुराना टैक्स रिजम अब भी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us