Union Budget 2026: गुजरात यूनिवर्सिटी के छात्रों ने बजट से शिक्षा में ज्यादा निवेश, फीस में कमी, हॉस्टल सुधार और डिजिटल सुविधाओं की मांग की है.
Union Budget 2026: आगामी बजट को लेकर गुजरात यूनिवर्सिटी के छात्रों में खासा उत्साह और उम्मीदें देखने को मिल रही हैं. छात्र चाहते हैं कि इस बार सरकार शिक्षा के बजट में बढ़ोतरी करे, ताकि गरीब और मध्यम वर्ग से आने वाले विद्यार्थियों को राहत मिल सके.
गुजरात यूनिवर्सिटी से मास्टर्स ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स की छात्रा हरवा राज गुरु का कहना है कि हर साल सरकार शिक्षा के लिए बजट देती है, लेकिन इस बार उम्मीद है कि ज्यादा फंड पास किया जाए. उन्होंने कहा कि जिन परिवारों की सालाना आय 5 से 8 लाख रुपये से कम है, उन्हें फीस में राहत मिलनी चाहिए, ताकि वे पारदर्शी तरीके से पढ़ाई का खर्च उठा सकें. साथ ही सरकारी संस्थानों के हॉस्टल में साफ-सफाई और बेहतर सुविधाओं की भी जरूरत है.
हरवा राज गुरु ने यह भी कहा कि आज एआई और डिजिटल युग का समय है, ऐसे में सरकार को छात्रों को टैबलेट या डिजिटल डिवाइस देने चाहिए, जिससे वे यूट्यूब और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से पढ़ाई कर सकें और अपना ज्ञान बढ़ा सकें.
यह भी पढ़ें: Union Budget 2026: किसानों, व्यापारियों और महिलाओं को क्या है बजट से उम्मीद?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us