Zelensky-Trump Meet: अमेरिका पहुंचे यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की, ट्रंप से व्हाइट हाउस में करेंगे मुलाकात

यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की अमेरिका पहुंच गए हैं. वह व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे. इस दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध और सीजफायर पर चर्चा होने की संभावना है.

यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की अमेरिका पहुंच गए हैं. वह व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे. इस दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध और सीजफायर पर चर्चा होने की संभावना है.

author-image
Deepak Kumar Singh
New Update

यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की वॉशिंगटन पहुंच गए हैं. यहां वह व्हाइट हाउस में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि इसमें रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध पर चर्चा होगी. दोनों देशों के बीच सीजफायर (युद्धविराम) को लेकर बातचीत मुख्य मुद्दा रहेगा. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि उनका देश युद्ध को खत्म करना चाहता है और शांति स्थापित करना ही उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है.

ट्रंप-पुतिन मुलाकात के बाद बढ़ी उम्मीदें

Advertisment

इस बैठक पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई हैं क्योंकि हाल ही में राष्ट्रपति ट्रंप रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी मुलाकात कर चुके हैं. ऐसे में अब उम्मीद की जा रही है कि जेलेंस्की और ट्रंप की बातचीत से शांति प्रक्रिया को नया रास्ता मिल सकता है. अमेरिका हमेशा से यूक्रेन का सहयोगी रहा है, इसलिए यह वार्ता यूक्रेन के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

दुनिया भर की नजरें

यूक्रेन-रूस युद्ध ने लाखों लोगों को प्रभावित किया है और हजारों लोगों की जान ले ली है. इस वजह से अंतरराष्ट्रीय समुदाय लगातार दोनों देशों से बातचीत के जरिए समाधान निकालने की अपील करता रहा है. अब वॉशिंगटन में होने वाली यह बैठक शांति बहाली की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो सकती है. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर इस वार्ता से कोई ठोस नतीजा निकलता है तो यूरोप ही नहीं, पूरी दुनिया में इसका सकारात्मक असर देखने को मिलेगा.


यह भी पढ़ें- ट्रंप से मुलाकात से पहले जेलेंस्की ने रखी शर्त, तो अमेरिकी राष्ट्रपति का मिला ये जवाब

यह भी पढ़ें- US News: वाशिंगटन में हालात हुए बेकाबू, ट्रंप प्रशासन ने दूसरे प्रदेश से बुलाए नेशनल गार्ड्स के जवान

ukraine-president-zelensky Donald Trump russia ukraine war latest news russia ukraine war President Volodymyr Zelensky Zelensky-Trump Meet
Advertisment