अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और YouTube के बीच 2021 से चल रहा विवाद अब खत्म हो गया है. समझौते के तहत YouTube ट्रंप को करीब ₹217 करोड़ और उनके सहयोगियों को अतिरिक्त मुआवजा देगा.
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और YouTube के बीच लंबे समय से चल रहा कानूनी विवाद आखिरकार सुलझ गया है. इस समझौते में ट्रंप को बड़ी आर्थिक जीत हासिल हुई है. YouTube ने उन्हें और उनके सहयोगियों को करोड़ों रुपये मुआवजे के रूप में देने पर सहमति जताई है.
विवाद की शुरुआत
आपको बता दें कि यह विवाद 6 जनवरी 2021 को अमेरिकी संसद भवन (कैपिटल हिल) पर हुए हमले के बाद शुरू हुआ था. उस दिन ट्रंप समर्थकों ने संसद भवन पर धावा बोला था, जिसमें 140 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए थे. इसके कुछ दिन बाद YouTube ने हिंसा की आशंका को देखते हुए ट्रंप का अकाउंट सस्पेंड कर दिया. उसी समय Facebook और Twitter ने भी उनके अकाउंट ब्लॉक कर दिए थे.
ट्रंप का आरोप और मुकदमा
ट्रंप ने YouTube और इसकी मूल कंपनी Google के सीईओ सुंदर पिचाई के खिलाफ मुकदमा दायर किया. उनका आरोप था कि उनका अकाउंट बंद करना नियमों के खिलाफ है और यह उनके फर्स्ट अमेंडमेंट अधिकार यानी बोलने की आजादी का उल्लंघन है. हालांकि कानूनी विशेषज्ञों का कहना था कि YouTube जैसी निजी कंपनियां अपने प्लेटफॉर्म पर नियम बनाने के लिए स्वतंत्र हैं और यह संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन नहीं माना जा सकता.
समझौते की शर्तें
अब YouTube ने विवाद खत्म करने के लिए ट्रंप को 2 मिलियन डॉलर (करीब 196 करोड़ रुपये) देने का फैसला किया है. साथ ही उनके सहयोगियों जैसे अमेरिकन कंजर्वेटिव यूनियन को 2.5 मिलियन डॉलर (करीब 21 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे. इस तरह YouTube को कुल मिलाकर करीब 4.5 मिलियन डॉलर चुकाने होंगे.
इस समझौते की आलोचना भी हुई है. मीडिया मैटर्स जैसे संगठनों ने इसे शर्मनाक बताया और कहा कि इससे ट्रंप और भी प्रोत्साहित होंगे. विशेषज्ञों का मानना है कि यह घटनाक्रम सोशल मीडिया पर बोलने की आजादी और नियमों को लेकर नई बहस को जन्म देगा. ट्रंप पहले भी कई टेक और मीडिया कंपनियों से ऐसे समझौते कर चुके हैं और करोड़ों डॉलर हासिल कर चुके हैं. यह समझौता न सिर्फ ट्रंप के लिए बड़ी जीत है, बल्कि सोशल मीडिया कंपनियों के लिए भविष्य में नियम तय करने का एक नया मानक भी बन सकता है.
यह भी पढ़ें- Nobel Peace Prize 2025: नोबेल शांति पुरस्कार की दौड़ से बाहर हुए डोनाल्ड ट्रंप, जानिए वजह
यह भी पढ़ें- इजरायल का दावा, 'गाजा को मदद पहुंचाने वाले सुमुद फ्लोटिला का हमास से है सीधा कनेक्शन'