Trump warns India: अमेरिका ने 7 अगस्त यानी आज से भारत समेत कई देशों पर नई टैरिफ दरें लागू करने की घोषणा की है. इसके साथ ही अमेरिका ने भारत पर विशेष रूप से 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया है. यह कदम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा उठाया गया है. जिन्होंने इस फैसले के साथ भारत को लेकर और भी सख्त कदम उठाने की चेतावनी दी है. व्हाइट हाउस में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने स्पष्ट किया कि यह सिर्फ शुरुआत है और आने वाले दिनों में भारत को और कड़े फैसलों का सामना करना पड़ सकता है.
आर्थिक और व्यापारिक पाबंदियां लगा सकते हैं ट्रंप
ऐसे में माना जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप सिर्फ टैरिफ ही नहीं बल्कि भारत पर अन्य प्रकार की आर्थिक और व्यापारिक पाबंदियां भी लगा सकते हैं. राष्ट्रपति ट्रंप का यह रुख भारत के रूस से तेल खरीदने के मुद्दे से जुड़ा हुआ है. जब उनसे पूछा गया कि रूस से तेल तो चीन और अन्य देश भी खरीद रहे हैं तो उन्होंने जवाब दिया कि अभी तो शुरुआत हुई है. सिर्फ 8 घंटे ही बीते हैं और भविष्य में और भी कुछ देखने को मिलेगा. इससे संकेत मिलता है कि अमेरिका की नजर सिर्फ भारत पर नहीं बल्कि चीन जैसे अन्य देशों पर भी है जो रूस के साथ व्यापार कर रहे हैं.
चीन पर भी प्रतिबंध लगा सकते हैं ट्रंप
ट्रंप ने यह भी संकेत दिया कि चीन पर भी भारत की तरह ही प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं. हालांकि भारत की स्थिति पर उनका ध्यान अधिक केंद्रित नजर आ रहा है. उनका मानना है कि भारत द्वारा रूस से कच्चे तेल की खरीद अमेरिका की सुरक्षा और वैश्विक रणनीतिक हितों के लिए खतरा पैदा कर सकती है. इससे पहले ट्रंप भारत पर पहले ही 24% टैरिफ की घोषणा कर चुके थे और अब उन्होंने एक नए आदेश पर हस्ताक्षर करते हुए 25% की अतिरिक्त टैरिफ दर लागू करने का फैसला लिया है.
7 अगस्त से लागू हो रहा टैरिफ
फिलहाल भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ 7 अगस्त से लागू हो रहा है. जबकि बाकी 25 फीसदी टैरिफ 21 दिनों बाद लागू किया जाएगा. इस तरह भारत पर कुल मिलाकर 50% टैरिफ का दबाव बन जाएगा. यह स्थिति भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक संबंधों में नए तनाव को जन्म दे सकती है. ट्रंप प्रशासन के इस रुख से संकेत मिलता है कि अमेरिका अब वैश्विक व्यापारिक समीकरणों में सख्त रवैया अपनाने को तैयार है. खासकर उन देशों के खिलाफ जो उसकी विदेश नीति के अनुरूप नहीं चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: China-US Tariff War: चीन से 245 प्रतिशत टैरिफ वसूलेगा अमेरिका, जिनपिंग ने कहा- हम डरने वाले नहीं