China-US Tariff War: अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वॉर जारी है. अमेरिका ने चीन पर 100 प्रतिशत टैरिफ और लगा दिया है. यानी अब अमेरिका इंपोर्ट होने वाले चीनी सामान पर कुल 245 प्रतिशत टैरिफ लगेगा. चीन ने 11 अप्रैल को अमेरिका के सामान पर 125 प्रतिशत टैरिफ लगाया था. इसके बदले में ट्रंप ने चीन पर और 100 प्रतिशत के टैरिफ का ऐलान किया.
अमेरिका की ओर से लगाए गए नए टैरिफ के बाद चीन ने कहा कि हम अमेरिका के साथ किसी भी ट्रेड वॉर से नहीं डरते हैं. चीन ने दोबारा कहा कि डोनाल्ड ट्रंप को बात करनी चाहिए.