Triumph Tracker 400 से उठा पर्दा, कितना दमदार होगा इंजन और फिचर्स, जानें भारत में एंट्री होगी या नहीं

Triumph Tracker 400: ट्रैकर 400 में वही भरोसेमंद 398cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन है, लेकिन इस बार इसे थोड़ा और 'ट्यून' किया गया है. स्पीड 400 के मुकाबले यह 2hp ज्यादा पावर देती है.

author-image
Akansha Thakur
New Update

Triumph Tracker 400: ट्रैकर 400 में वही भरोसेमंद 398cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन है, लेकिन इस बार इसे थोड़ा और 'ट्यून' किया गया है. स्पीड 400 के मुकाबले यह 2hp ज्यादा पावर देती है.

Triumph Tracker 400:ट्रायम्फ ने अपनी 400cc फैमिली में एक नए और धाकड़ मेम्बर को शामिल कर लिया है जिसका नाम Triumph Tracker 400 है. इसे यूके में पेश किया गया है. ये बाइकफ्लैट ट्रैक रेसिंग के दीवानों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. ट्रायम्फमोटरसाइकिल्स ने ट्रैकर 400 की अनवीलिंग के साथ अपने 400 सीसीमॉर्डनक्लासिकपोर्टफोलियो को एक्पैंड किया है. यूके में इसके 2026 मॉयरइयर का कंफर्मेशन आ चुका है. ऐसे में आइए आपको इस वीडियो में इसके दमदार इंजन और फीचर्स के बारे में बताते हैं साथ ही यह भी बताएंगे की क्या इस बाइक की भारत में एंट्री होगी या नहीं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Citroen C3X : 5.25 लाख में सिट्रोएन सी3एक्स एसयूवी भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक

Triumph Tracker 400 Triumph Tracker 400 Unveiled
Advertisment