Citroen C3X : 5.25 लाख में सिट्रोएन सी3एक्स एसयूवी भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक

Citroen C3X को कंपनी ने बिल्कुल नए अंदाज में पेश किया है. दो अलग-अलग इंजन ऑप्शन के साथ आने वाली ये कार CNG किट के साथ भी बाजार में उपलब्ध होगी.

author-image
Akansha Thakur
New Update

Citroen C3X को कंपनी ने बिल्कुल नए अंदाज में पेश किया है. दो अलग-अलग इंजन ऑप्शन के साथ आने वाली ये कार CNG किट के साथ भी बाजार में उपलब्ध होगी.

Citroen C3X: फ्रांस की कार कंपनी सिट्रोएन ने भारतीय बाजार में अपवीसिट्रोएन 2.0 पहल शुरू की है और इसके तहत कंपनी ने अपनी नई कार सिट्रोएनC3X लॉन्च की.सी3एक्स सिट्रोएन की SUV जैसी दिखने वाली कार का नया मॉडल है. इस विस्तृत रिव्यू में, हम इसकी राइडक्वालिटी, इंजन परफॉर्मेंस, फीचर्स, इंटीरियर, माइलेज और वास्तविक ड्राइविंग अनुभव का विश्लेषण करते हैं. क्या C3X, Sonet, Nexonऔर Venue का एक स्मार्ट विकल्प है? यह जानने के लिए वीडियो देखें कि क्या सिर्फ आराम ही खरीदारों को आकर्षित करने के लिए काफी है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: टाटा सिएरा के टॉप 2 ट्रिम्स की कीमत का हुआ खुलासा, मिलेगी लेवल 2 ADAS की सेफ्टी

Citroen C3X
Advertisment