Snowfall Video: कश्मीर टू मनाली... चारों ओर बर्फ ही बर्फ, श्रीनगर में 8 इंच तक गिरी बर्फ, देखें वीडियो

Snowfall Video: पहाड़ों पर आज बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है. सभी पहाड़ी राज्यों में ताजा बर्फबारी हुई है, जिससे नजारा बिल्कुल जन्नत जैसा दिखाई दे रहा है. इस वीडियो रिपोर्ट में देखें लेटेस्ट विजुअल्स.

author-image
Namrata Mohanty
New Update

Snowfall Video: पहाड़ों पर आज बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है. सभी पहाड़ी राज्यों में ताजा बर्फबारी हुई है, जिससे नजारा बिल्कुल जन्नत जैसा दिखाई दे रहा है. इस वीडियो रिपोर्ट में देखें लेटेस्ट विजुअल्स.

Snowfall Video: उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में आज कुदरत ने एक बार फिर अपना रौद्र और मनमोहक रूप दिखाया है. बसंत पंचमी के दिन पर कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश तक भारी बर्फबारी हुई. पहाड़ों की रानी और 'छोटा कश्मीर' के नाम से मशहूर जम्मू-कश्मीर के भद्रवा में बीती रात से ताजा बर्फबारी हुई है, जिसने पूरे भद्रवा घाटी को सफेद चादर से ढक दिया है. डोडा और कठुआ जिलों में भी बर्फबारी के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. हालांकि, प्रशासन ने युद्ध स्तर पर काम करते हुए सड़कों को साफ किया ताकि आम लोगों व सैलानियों को सहूलियत मिल सके. वहीं, श्रीनगर में भी आठ इंच तक बर्फ गिरी है.

Advertisment

हिमाचल प्रदेश में भी स्नोफॉल का अद्भुत नजारा

हिमाचल प्रदेश की बात करें तो शिमला, मनाली, लाहौल-स्पीति और रोहतांग में हिमपात के चलते कई नेशनल हाईवे बंद कर दिए गए हैं. शिमला की सड़कों पर फिसलन इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि वाहन ढलानों पर बेकाबू हो रहे हैं. यहां के लिए मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. हालांकि, बर्फ से ढके इन इलाकों का नजारा किसी जन्नत से कम नहीं लग रहा है.

सैलानियों में खुशी का माहौल

कश्मीर घूमने आए सैलानियों ने भी बर्फबारी का लुत्फ खूब उठाया. टूरिस्टों ने कहा कि स्नोफॉल देखने के लिए एक बार कश्मीर जरूर आना चाहिए. यह जगह काफी सुरक्षित है और यहां का नजारा बिल्कुल फॉरेन जैसा लग रहा है. 

ये भी पढ़ें- Basant Panchami 2026: बसंत पंचमी पर दिल्ली की इस दरगाह में मनाया जाता है उत्सव, 700 साल पुरानी परंपरा में दिखती है हिंदू-मुस्लिम एकता

snowfall himachal pradesh snowfall today heavy snowfall in Jammu
Advertisment