'सभी लोग जलते थे', Tanya Mittal ने Bigg Boss 19 को लेकर किए कई शॉकिंग खुलासे

Tanya Mittal On Bigg Boss 19: गौरव खन्ना बिग बॉस 19 के विनर बने. वहीं फरहाना भट्ट रनर अप और तान्या मित्तल सेकेंड रनर अप रहीं. तान्या मित्तल ने शो खत्म होने के बाद 3 महीने बिग बॉस के घर के अंदर अपने सफर के बारे में बात की.

author-image
Uma Sharma
New Update

Tanya Mittal On Bigg Boss 19: गौरव खन्ना बिग बॉस 19 के विनर बने. वहीं फरहाना भट्ट रनर अप और तान्या मित्तल सेकेंड रनर अप रहीं. तान्या मित्तल ने शो खत्म होने के बाद 3 महीने बिग बॉस के घर के अंदर अपने सफर के बारे में बात की.

Bigg Boss 19 :गौरवखन्नानेBigg Boss 19 काखिताब अपने नाम कर लिया है. वहीं दूसरे नंबर को फरहाना भट्टआई हैं. तीसरे नंबर पर प्रणीत मोरेथे और चौथे नंबर पर तान्या मित्तलरहीं. वहीं बिग बॉस 19 की सबसे पॉपुलरकंटेस्टेंट तान्या मित्तल अब घर से बाहर आ गई हैं और घर से निकलते ही तान्या पर सवालों की बौछार हो गई.

Advertisment

तान्या ने मीडिया से बातचीत की जहां उन्होंने बताया कि घर में कोई उनका दोस्त नहीं था, वोहरदम खुद को बहुत अकेला फील करती थीं. इतनी ही नहीं तान्या ने बिग बॉस की टीम पर भी सवाल उठाया. तो चलिए हम आपको दिखाते हैं उनका ये लेटेस्ट इंटरव्यू. 

यह भी पढे़ं: आखिर कौन बनेगा Bigg Boss 19 का विनर? यहां जान लीजिए जवाब

Bigg Boss 19 tanya mittal Bigg Boss 19 contatant Tanya Mittal
Advertisment