Bigg Boss 19 Grand Finale: पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 का आज ग्रैंड फिनाले हैं. जी हां, दर्शकों का पसंदीदा शो बिग बॉस आखिरकार अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है. हर बार की तरह सलमान खान ही शो का विनर अनाउंस करते नजर आ आएंगे. फिनाले को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है, क्योंकि सलमान खान की एंट्री से शुरु होकर ट्रॉफी उठाया जाने वाले उस आखिरी पल तक हर दर्शक की नजरें बस इस इंतजार में टिकी हैं कि टॉप 5 में से किसकी किस्मत चमकेगी और कौन इस सीजन का चेहरा बनकर घर जाएगा. ऐसे में News Nation के साथियों ने भी इस टॉपिक पर चर्चा की बिग बॉस 19 का विनर कौन बनने वाला है. इस दौरान सबने अपनी-अपनी राय रखी और अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट का नाम लिया. तो चलिए हम आपको इस वीडियो में दिखाते हैं कि किस-किसने क्या-क्या नाम लिए?
ये भी पढ़ें: Gaurav Khanna Net Worth: लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं गौरव खन्ना, जानें बिग बॉस कंटेस्टेंट की नेटवर्थ