'मेरा दिमाग थोड़ा हिला हुआ है', बॉर्डर 2 के सॉन्ग लॉन्च इवेंट में Sunny Deol ने कही ये बात

Sunny Deol Emotional at Border 2 Song Launch: बॉर्डर 2 फिल्म का पहला गाना 'घर कब आओगे' रिलीज हो गया है. वहीं इस गाने को लॉन्च करते वक्त सनी देओल काफी इमोशनल हो गए.

author-image
Uma Sharma
New Update

Sunny Deol Emotional at Border 2 Song Launch: बॉर्डर 2 फिल्म का पहला गाना 'घर कब आओगे' रिलीज हो गया है. वहीं इस गाने को लॉन्च करते वक्त सनी देओल काफी इमोशनल हो गए.

Border 2 Song Launch: बॉलीवुड के जाने माने एक्टर सनी देओल की बॉर्डर 2 को लेकर पूरे हिंदुस्तान में गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है. वहीं बीते दिन फिल्म का पहला गाना 'घर कब आओगे' रिलीज किया गया. जैसलमेर में BSF जवानों के बीच इस गाने को लॉन्च करते वक्त सनी देओल काफी इमोशनल हो गए और उन्होंने रुआंसी आवाज में सबसे बातचीत की और अपना दर्द बयां किया.

Advertisment

उन्होंने अपने पिताधर्मेंद्र की फिल्म 'हकीकत' को याद करते हुए कहा कि मैं ज्यादा कुछ कह नहीं पाउंगा, क्योंकि मेरा दिमाग थोड़ा हिला हुआ है. इस दौरान एक्टर इमोशनल हो गए. सोशल मीडिया पर सनी देओल का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. फैंस सनी को इस हाल में देखकर भावुक हो गए हैं.

ये भी पढ़ें: इमरान हाशमी ने ‘हक’ में अपने किरदार को लेकर तोड़ी चुप्पी, बोले- आत्मा पर पड़ा असर

Sunny Deol Border 2
Advertisment