/newsnation/media/media_files/2026/01/03/emraan-hashmi-breaks-silence-on-his-character-in-haq-2026-01-03-15-31-22.jpg)
Emraan Hashmi
Emraan Hashmi On His Character In Haq: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर इमरान हाशमी अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. जी हां, वो जिस भी फिल्म में नजर आते हैं अपने किरदार को पूरी ईमानदारी और गहराई से निभाकर दर्शकों पर खास छाप छोड़ते हैं. हाल ही में इमरान हाशमी फिल्म ‘हक’ में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस यामी गौतम के साथ मुख्य भूमिका निभाई. जंगली पिक्चर्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में इमरान के अभिनय को काफी सराहा गया.
ऐसे में अब इमरान हाशमी ने अपने इस किरदार को लेकर जूम से बातचीत की है, जहां उन्होंने बताया कि ‘हक’ का रोल उनके लिए कितना चुनौतीपूर्ण रहा. एक्टर ने यहां तक कहा कि इस किरदार ने उनकी आत्मा पर गहरा असर डाला. चलिए हम आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं कि उन्होंने इस बारे में क्या कुछ कहा?
‘हक’ को हां कहने की बताई वजह
जब इमरान हाशमी से पूछा गया कि उन्होंने ‘हक’ के लिए हामी क्यों भरी, तो उन्होंने कहा, “ऐसे किरदार निभाने में क्या मजा है जो जटिल न हों. ‘हक’ में जो बात मुझे सबसे ज्यादा रोचक लगी, वो ये थी कि मेरा किरदार न पूरी तरह सही था और न ही पूरी तरह गलत. वो अपने विश्वास, असुरक्षाओं और नियंत्रण की जरूरत से आकार लेता है. स्क्रिप्ट दर्शकों को ये समझने का मौका देती है कि किरदार किस सोच से आ रहा है, बिना उसके हर एक्शन को जस्टिफाई किए. यह बैलेंस लिखना भी मुश्किल है और निभाना उससे भी ज्यादा. मैंने इस फिल्म को इसलिए चुना क्योंकि यह असल जिंदगी के विवादों को भी दर्शाती है.”
किरदार ने डाला आत्मा पर असर
इमरान हाशमी ने इंटरव्यू में आगे बताया कि ‘हक’ के किरदार ने उन्हें मानसिक रूप से काफी प्रभावित किया. उन्होंने कहा, “यह किरदार मेरी आत्मा पर थोड़ा भारी पड़ा. फिल्म में दिखाया गया टकराव किसी गुस्से या आक्रामकता से नहीं, बल्कि आंतरिक सोच, विचारधारा और निजी विश्वासों से पैदा होता है. मेरे किरदार को लगता है कि उसके फैसले खासकर कानूनी रूप से बिल्कुल सही हैं. यही बात खतरनाक होती है, क्योंकि ऐसा इंसान खुद को खलनायक नहीं मानता.”
उन्होंने आगे कहा, “अपने करियर के इस दौर में मैं ऐसे किरदारों की ओर बढ़ रहा हूं, जो अपनी डार्क साइड को खुलकर नहीं दिखाते, बल्कि धीरे-धीरे सामने लाते हैं. इस किरदार का नियंत्रण इनकार और नैतिक कट्टरपन मेरे लिए काफी चुनौतीपूर्ण था.”
ये भी पढ़ें: कौन हैं कृति सेनन के होने वाले जीजा स्टेबिन बेन? जिनकी दुल्हनिया बनने जा रही नूपुर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us