कौन हैं कृति सेनन के होने वाले जीजा स्टेबिन बेन? जिनकी दुल्हनिया बनने जा रही नूपुर

Nupur Sanon and Stebin Ben Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन बहुत ही जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. तो चलिए हम आपको बताते हैं कौन हैं स्टेबिन बेन?

Nupur Sanon and Stebin Ben Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन बहुत ही जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. तो चलिए हम आपको बताते हैं कौन हैं स्टेबिन बेन?

author-image
Uma Sharma
New Update
Nupur Sanon and Stebin Ben (1)

Nupur Sanon and Stebin Ben

Who is Stebin Ben: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं. जी हां, नूपुर अपने बॉयफ्रेंड और पॉप सिंगर स्टेबिन बेन के साथ जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. लंबे समय से एक-दूसरे को डेट करने के बाद अब ये कपल राजस्थान के उदयपुर में सात फेरे लेने के लिए पूरी तरह तैयार है. वहीं उनकी शादी की तारीख और बाकी इवेंट्स से जुड़ी जानकारी भी सामने आ चुकी है. 

Advertisment

इसी बीच कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन ने सिंगर स्टेबिन बेन से सगाई कर ली है. नूपुर ने इंस्टाग्राम पर स्टेबिन के रोमांटिक प्रपोजल की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए ये गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की है. ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं आखिर कौन हैं स्टेबिन बेन?

कब होगी नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी?

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन 11 जनवरी को उदयपुर में शादी करेंगे. हालांकि, इससे पहले शादी की तारीख को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अब सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि शादी से जुड़े फंक्शन 9, 10 और 11 जनवरी तक, यानी कुल तीन दिनों तक चलेंगे. परिवारों ने 11 जनवरी को शादी का दिन तय किया है. शादी निजी होगी, लेकिन आयोजन काफी भव्य रखा जाएगा, जिसमें परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त शामिल होंगे.

मुंबई में हो सकता है ग्रैंड रिसेप्शन

शादी के बाद नूपुर और स्टेबिन मुंबई में एक रिसेप्शन पार्टी का आयोजन कर सकते हैं, जिसमें फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े कई सेलेब्स के शामिल होने की संभावना है. रिपोर्ट के अनुसार, ये रिसेप्शन 13 जनवरी को हो सकता है. बता दें कि नूपुर और स्टेबिन अक्सर एक-दूसरे के साथ नजर आते रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी अपनी तस्वीरें और पोस्ट शेयर कर प्यार जाहिर करते रहते हैं.

कौन हैं नूपुर सेनन के होने वाले पति स्टेबिन बेन?

स्टेबिन बेन एक लोकप्रिय पॉप सिंगर हैं. पढ़ाई पूरी करने के बाद वो साल 2016 में मुंबई आए थे. हालांकि, शुरुआत में उनका सपना सिंगर बनने का नहीं था. वह इंजीनियर, पायलट या क्रिकेटर बनना चाहते थे, लेकिन किस्मत उन्हें म्यूजिक की दुनिया में ले आई. साल 2021 में उन्हें ‘थोड़ा थोड़ा प्यार’ गाने से बड़ी पहचान मिली. इसके बाद उन्होंने ‘साहिबा’, ‘रूला के गया इश्क’, ‘बारिश बन जाना’ और रीक्रिएटेड वर्जन ‘मेरा दिल भी कितना पागल है’ जैसे कई हिट गानों को अपनी आवाज दी. अब फैंस नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो आने वाले दिनों में चर्चा का बड़ा विषय बनने वाली है.

ये भी पढ़ें: ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के ग्रैंड फिनाले में अमिताभ बच्चन हुए भावुक, यादगार पलों के साथ सीजन को कहा अलविदा

Kriti Sanon nupur sanon Stebin Ben
Advertisment