Border 2 के टीजर लॉन्च पर रो पड़े Sunny Deol, वायरल हुआ वीडियो

Border 2 Teaser Launch: धर्मेंद्र के निधन के बाद सनी देओल का बॉर्डर 2 टीज़र लॉन्च के साथ ये पहला पब्लिक अपीयरेंस रहा, जो मोमेंट को और भी इमोशनल बना गया.

author-image
Uma Sharma
New Update

Border 2 Teaser Launch: धर्मेंद्र के निधन के बाद सनी देओल का बॉर्डर 2 टीज़र लॉन्च के साथ ये पहला पब्लिक अपीयरेंस रहा, जो मोमेंट को और भी इमोशनल बना गया.

Border 2 Teaser Launch: अनुराग सिंह की मच अवेटेड वॉर ड्रामा फिल्म बॉर्डर 2 का हाल ही में टीज़र launch किया गया है, और ये मूवी 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. वहीं टीजर लॉन्च इवेंट में फिल्म की कम्पलीट स्टारकास्ट- सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी एक साथ नजर आई. बॉर्डर फ्रैंचाइज़ी की लिगेसी को आगे बढ़ाती इस फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्ससाइटमेंट देखने को मिली, और टीज़र ने पेट्रियोटिक वाइब के साथ स्ट्रांग इम्पैक्ट छोड़ा. धर्मेंद्र के निधन के बाद सनी देओल का बॉर्डर 2 टीज़र लॉन्च के साथ ये पहला पब्लिक अपीयरेंस रहा, जो मोमेंट को और भी इमोशनल बना गया. 

Advertisment

ये भी पढ़ें: Gaurav Khanna को लगा बड़ा झटका, नियम तोड़ने की वजह से टर्मिनेट हुआ यूट्यूब चैनल?

Sunny Deol Border 2
Advertisment