/newsnation/media/media_files/2025/12/17/gaurav-khanna-youtube-video-terminated-2025-12-17-13-59-57.jpg)
Gaurav Khanna Youtube Video Terminated
Gaurav Khanna Youtube Video Terminated: रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के विनर गौरव खन्ना ने हाल ही में अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया था, लेकिन लॉन्च के महज 24 घंटे के भीतर ही उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है. जी हां, गौरव का यूट्यूब वीडियो प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया है और सोशल मीडिया पर यह भी दावा किया जा रहा है कि उनका पूरा चैनल ही टर्मिनेट कर दिया गया है. चलिए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला?
यूट्यूब चैनल लॉन्च की दी जानकारी
आपको बता दें कि गौरव खन्ना ने हाल ही में यूट्यूब चैनल लॉन्च की जानकारी खुद इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर दी थी. इस वीडियो में उन्होंने अपने चैनल की शुरुआत का पूरा श्रेय मृदुल तिवारी और प्रणित मोरे को दिया था. गौरव ने कहा था कि यूट्यूब से जुड़े किसी भी सवाल के लिए वो इन्हीं दोनों से सलाह लेंगे.
इसी वीडियो में गौरव ने ‘बिग बॉस 19’ के अपने सफर पर भी खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा कि लोग इस शो को अक्सर लड़ाई-झगड़े से जोड़कर देखते हैं, लेकिन उन्होंने शो के दौरान ऐसा कुछ नहीं किया. साथ ही उन्होंने उन लोगों को भी जवाब दिया, जो यह मानते हैं कि उन्होंने शो में कुछ खास नहीं किया.
कुछ घंटों में ही हटाया गया वीडियो
हालांकि चैनल लॉन्च के कुछ ही घंटों बाद गौरव का वीडियो यूट्यूब से हटा दिया गया. इसके बाद फैंस को गौरव का यूट्यूब चैनल भी सर्च में नजर नहीं आया. सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यूट्यूब गाइडलाइंस के उल्लंघन की वजह से चैनल को टर्मिनेट किया गया है. हालांकि इस पूरे मामले पर अब तक गौरव खन्ना की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/12/17/gaurav-khanna-2025-12-17-13-58-02.jpg)
बिग बॉस 19 के बाद जश्न का माहौल
गौरतलब है कि 7 दिसंबर को ‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड फिनाले हुआ था, जिसमें गौरव खन्ना ने सबसे ज्यादा वोट हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम की थी। फरहाना भट्ट फर्स्ट रनरअप रहीं, जबकि प्रणित मोरे सेकेंड रनरअप बने. ग्रैंड फिनाले के बाद शो की सक्सेस पार्टी रखी गई थी, जिसमें होस्ट सलमान खान समेत सभी कंटेस्टेंट्स शामिल हुए. इससे पहले गौरव खन्ना ने अपनी बर्थडे पार्टी भी होस्ट की थी, जिसमें मृदुल तिवारी, अशनूर कौर, अभिषेक बजाज, प्रणित मोरे सहित कई टीवी सितारे और बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स नजर आए थे.
वहीं, अब फैंस गौरव खन्ना के आधिकारिक बयान का इंतजार कर रहे हैं, जिससे यह साफ हो सके कि उनका यूट्यूब चैनल वास्तव में टर्मिनेट हुआ है या नहीं.
ये भी पढ़ें: 'मैं पैरालाइज हो सकता था', Saif Ali Khan ने घर में हुए चाकू हमले को किया याद, बताया अपना डर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us