'मैं पैरालाइज हो सकता था', Saif Ali Khan ने घर में हुए चाकू हमले को किया याद, बताया अपना डर

Saif Ali Khan On Attack: हाल ही में सैफ अली खान ने अपने ऊपर हुए हमले को लेकर अपनी भावनाएं साझा की हैं. सैफ ने अपना डर जताते हुए बताया कि किस तरह वो बाल-बाल बचे.

Saif Ali Khan On Attack: हाल ही में सैफ अली खान ने अपने ऊपर हुए हमले को लेकर अपनी भावनाएं साझा की हैं. सैफ ने अपना डर जताते हुए बताया कि किस तरह वो बाल-बाल बचे.

author-image
Uma Sharma
New Update
Saif Ali Khan On Attack

Saif Ali Khan

Saif Ali Khan On Attack: कुछ महीने पहले बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर उनके ही घर में हुए हमले ने सभी को चौंका दिया था. इस हिंसक घटना में एक अज्ञात बदमाश ने उन पर चाकू से कई वार किए थे, जिससे उन्हें रीढ़ और गर्दन पर गंभीर चोटें आई थीं. हालांकि अब सैफ पूरी तरह स्वस्थ हैं, लेकिन उन्होंने माना कि इस हमले ने उन्हें अंदर तक डरा दिया था. जी हां, हाल ही में सैफ ने इस दर्दनाक हादसे को लेकर अपनी भावनाएं साझा की हैं. तो चलियेब हम आपको भी इसके बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं. 

Advertisment

‘लकवा भी हो सकता था’

सैफ अली खान ने द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से बातचीत में बताया कि इस हमले में उनकी स्पाइनल कॉर्ड को हल्की चोट लगी थी, जिसके कारण लकवा होने का खतरा था. उन्होंने कहा, “मैं खुद को बेहद खुशकिस्मत और धन्य मानता हूं कि मैं इससे बच पाया, क्योंकि मामला बहुत करीब था. कुछ समय के लिए मुझे अपने पैर में कोई एहसास नहीं हो रहा था. जिंदगी भर बिस्तर पर पड़े रहने या पैरालाइज हो जाने का ख्याल बेहद डरावना है. आज भी वो सोच मुझे डराती है. मैं सिर्फ इस बात के लिए शुक्रगुजार हूं कि आज मैं स्वस्थ हूं.”

‘हर दिन एक तोहफा है’

सैफ ने आगे कहा कि इस घटना ने उनकी जिंदगी को देखने का नजरिया और गहरा कर दिया है, “मैं हमेशा मानता आया हूं कि हर दिन एक तोहफा है. इस हादसे ने उस एहसास को और मजबूत कर दिया. कई बार मुझे लगता है कि मेरी नौ जिंदगियां हैं, क्योंकि मैं कई बार मौत के बहुत करीब से बचा हूं.”

उस रात क्या हुआ था?

वहीं इससे पहले सैफ अली खान ट्विंकल खन्ना और काजोल के चैट शो ‘टू मच’ में भी उस रात की पूरी घटना साझा कर चुके हैं. उन्होंने बताया था कि घटना के वक्त करीना कपूर घर पर नहीं थीं. एक्टर ने कहा था, “मैं बच्चों तैमूर और जेह के साथ फिल्म देखकर करीब दो बजे सोया था. करीना के आने के बाद थोड़ी बातचीत हुई और फिर हम सो गए. तभी हमारी मेड ने आकर बताया कि जेह के कमरे में कोई है, उसके हाथ में चाकू है और वो पैसे मांग रहा है.”

अंधेरे में हुआ आमना-सामना

सैफ ने बताया कि ये सुनते ही वह तुरंत जेह के कमरे की ओर दौड़े. उन्होंने कहा, “अंधेरे में मैंने देखा कि एक आदमी चाकू लेकर बेड के पास खड़ा था. मैंने अपनी ट्रेनिंग याद करते हुए खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन तभी मेरी पीठ पर जोरदार वार हुआ. तब तक घर के बाकी लोग भी आ चुके थे. हमारी हेल्प गीता ने मुझे उस आदमी से दूर धकेला. उस वक्त उसने मेरी जान बचाई, क्योंकि वो मुझे कई जगह काट चुका था. बाद में हमने हमलावर को एक कमरे में बंद कर दिया.”

ये भी पढ़ें: राजनीति की विरासत छोड़ सिनेमा में बनाई अपनी पहचान, इस एक्टर ने खलनायक बनकर लोगों के दिलों में छोड़ी गहरी छाप

Saif Ali Khan
Advertisment