Software Engineer Died: ग्रेटर नोएडा में इंजीनियर की मौत के मामले में मीडिया कवरेज के बाद नोएडा प्राधिकरण हरकत में आया. हादसे वाली जगह पर सीमेंट बैरिकेड लगाए गए, सड़क बंद की गई और स्ट्रीट लाइटें भी चालू कर दी गईं.
Software Engineer Died: ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-150 में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की डूबकर मौत के मामले में अब प्रशासन की कार्रवाई नजर आने लगी है. मीडिया में लगातार खबरें दिखाए जाने के बाद नोएडा प्राधिकरण की नींद खुली और हादसे वाली जगह पर सुरक्षा इंतजाम किए गए.
लगाए गए सीमेंट बैरिकेड्स
निर्माणाधीन मॉल के बेसमेंट में भरे पानी के पास अब सीमेंट के मजबूत बैरिकेड्स लगाए गए हैं. इसके साथ ही उस खाली सड़क को फिलहाल बंद कर दिया गया है, ताकि कोई और हादसा न हो. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर ये बैरिकेडिंग पहले ही कर दी जाती, तो एक युवा इंजीनियर की जान बच सकती थी.
घटना के बाद हरकत में आई नोएडा प्राधिकरण
घटना के बाद प्राधिकरण ने मौके पर भारी मशीनें और ट्रक मंगवाकर बैरिकेड्स लगाने का काम शुरू कराया. यह इलाका मुख्य सड़क पर स्थित है, जहां वाहन तेज रफ्तार से चलते हैं. लोगों ने पहले आरोप लगाया था कि यहां स्ट्रीट लाइटें नहीं जलती थीं, जिससे रात में हादसों का खतरा बढ़ जाता था. अब हादसे के बाद सड़क की लाइटें भी चालू कर दी गई हैं.
दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
स्थानीय निवासियों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है. लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. हालांकि अब तक लापरवाह बिल्डरों या जिम्मेदार अधिकारियों पर खुली कार्रवाई को लेकर कोई स्पष्ट बयान सामने नहीं आया है. फिलहाल, खबर के असर से सुरक्षा के कदम उठते जरूर दिख रहे हैं, ताकि आगे ऐसे हादसों को रोका जा सके और लोगों की जान सुरक्षित रह सके.
यह भी पढ़ें- 'पापा मुझे बचा लीजिए, पानी बहुत ठंडा है', मौत से पहले ग्रेटर नोएडा के इंजीनियर ने पिता को किया था कॉल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us