Shankh Airlines: जानें कौन हैं शंख एयरलाइंस के मालिक श्रवण कुमार, जिन्होंने तय किया ऑटो से आसमान तक सफर

Shankh Airlines: भारत के आसमान में जल्द ही तीन नई एयरलाइंस देखने को मिलेंगी. इनमें शंख नाम की भी एक एयरलाइन शामिल है. जिसे शुरू किया है एक ऑटोवाले ने. चलिए जानते हैं उनकी पूरी कहानी..

author-image
Suhel Khan
New Update

Shankh Airlines: भारत के आसमान में जल्द ही तीन नई एयरलाइंस देखने को मिलेंगी. इनमें शंख नाम की भी एक एयरलाइन शामिल है. जिसे शुरू किया है एक ऑटोवाले ने. चलिए जानते हैं उनकी पूरी कहानी..

Shankh Airlines: भारत के आसमान में जल्द ही तीन और नई एयरलाइन देखने को मिलेंगी. उसके बाद नए नामों की फ्लाइट्स में सफर का रोमांच भी मिलने वाला है. इसमें पहली है शंख एयरलाइंस. दूसरी है अल हिंद एयर. तीसरी है फ्लाई एक्सप्रेस. इन तीनों एयरलाइंस के मालिकों की कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. जिसे देखकर आपको यह अंदाजा हो जाएगा कि किस तरह भारत में आम आदमी सिर्फ हवाई सफर करता नहीं बल्कि विमानों को उड़ाता भी है.

Advertisment

ऑटो से आसमान तक का सफर कानपुर के श्रवण ने शंख एयरलाइन के जरिए पूरा किया. जिस शख्स ने आम आदमी की तरह जिंदगी देखी, जिसने कभी कानपुर में ऑटो चलाया, वो अब देश को हवाई सैर कराएगा. उनका नाम है श्रवण कुमार विश्वकर्मा. कानपुर के श्रवण कुमार ने 26 महीने पहले निजी एयरलाइंस की दुनिया में कदम रखा और एयरलाइंस का नाम रखा है शंख एयरलाइंस जो आसमान को छूने को तैयार है. उस शख्स के विमान उड़ान भरेंगे जिसने कभी टैंपो में सफर ही नहीं किया बल्कि उसे चलाया भी. बिजनेस की राह पकड़ी और सबसे पहले टीएमटी सरिया का कारोबार शुरू किया.

उसके बाद उन्होंने सीमेंट, माइनिंग और ट्रांसपोर्ट सेक्टर में कदम रखा. ट्रकों का बड़ा बेड़ा खड़ा किया और यहीं से उनकी पहचान एक सफल कारोबारी के तौर पर बनने लगी. वो शंख एयरलाइन है जो उत्तर भारत को दक्षिण भारत से जोड़ेगी और कई शहरों को खासतौर पे उत्तर प्रदेश के शहरों को आपस में कनेक्ट करेगी. इस शंख एयरलाइंस के मालिक हैं श्रवण कुमार जो कानपुर के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: Gold Price Today: चांदी की कीमतों ने बनाया नया रिकॉर्ड, एक ही दिन में 17 हजार रुपये बढ़े दाम, सोना भी हुआ महंगा

Shravan Kumar
Advertisment