Gold Price Today: चांदी की कीमतों ने बनाया नया रिकॉर्ड, एक ही दिन में 17 हजार रुपये बढ़े दाम, सोना भी हुआ महंगा

Gold Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. पिछले एक सप्ताह में दोनों धातुओं की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला है. कल यानी शुक्रवार को ही चांदी की कीमतों में 17 हजार रुपये से ज्यादा का इजाफा हुआ.

Gold Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. पिछले एक सप्ताह में दोनों धातुओं की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला है. कल यानी शुक्रवार को ही चांदी की कीमतों में 17 हजार रुपये से ज्यादा का इजाफा हुआ.

author-image
Suhel Khan
New Update
Gold and Silver Price

सोने-चांदी की कीमतों में उछाल जारी Photograph: (Freepik)

Gold Price Today: सोने-चांदी की लगातार बढ़ रही कीमतें हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही हैं. ऐसे में आम लोगों के लिए सोने या चांदी के जेवर  बनवाना बेहद मुश्किल हो गया है. चांदी की कीमतें इतनी तेजी से बढ़ रही हैं एक महीने के भीतर ही ये 47.73 फीसदी बढ़ गई हैं. जबकि एक महीने के भीतर सोना 11.18 प्रतिशत महंगा हुआ है. अगर एक साल की बात करें तो सोना एक साल में 82.84 और चांदी 171.05 प्रतिशत महंगी हुई हैं.

Advertisment

एक ही दिन में 17 हजार रुपये महंगी हुई चांदी

बुलियंस डॉट को डॉट इन वेबसाइट से मिले डेटा के मुताबिक, फिलहाल 22 कैरेट सोने की कीमत 128,599 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 140,290 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. जबकि चांदी की कीमत 240,990 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई हैं. कल यानी शुक्रवार (26 दिसंबर) को कमोडिटी बाजार पर सोने की कीमतों में 67 रुपये की मामूली तेजी देखने को मिली. उसके बाद ये 139,940 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. जबकि चांदी का भाव एक ही दिन में यानी शुक्रवार को 17,145 रुपये यानी 7.66 प्रतिशत उछाल के साथ 240,935 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया.

यूएस कॉमेक्स पर सोने-चांदी की कीमत

उधर विदेशी बाजार यानी यूएस कॉमेक्स पर सोने की कीमतों में 59.20 प्रतिशत यानी 1.31 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. इसके बाद ये 4,562 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. जबकि चांदी की कीमत 7.99 डॉलर यानी 11.15 फीसदी तेजी के साथ 79.68 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गए.

देश के प्रमुख शहरों में सोने चांदी की कीमत

शहर22 कैरेट सोना (₹/10 ग्राम)24 कैरेट सोना (₹/10 ग्राम)चांदी (₹/किग्रा)
दिल्ली128,141139,790240,130
मुंबई128,361140,030240,550
कोलकाता128,196139,850240,230
चेन्नई128,737140,440241,250
नोएडा128,398140,070240,610
गाजियाबाद128,398140,070240,610
मेरठ128,398140,070240,610
लखनऊ128,398140,070240,610
भोपाल128,498140,180240,800
पटना128,297139,960240,420
रांची128,398140,070240,610
जयपुर128,343140,010240,520
गुरुग्राम128,324139,990240,480

Gold Price Today
Advertisment