Sawal Hai Bawal Hai: Amit Shah के जवाब के बाद Vote Chori का दांव Congress पर उलटा पड़ गया है?

Sawal Hai Bawal Hai: संसद के शीतकालीन सत्र में चुनाव सुधार औऱ एसआईआर के मुद्दे पर चर्चा हुई. इस चर्चा ने उस वक्त पारा हाई कर दिया जब विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर लिया.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update

Sawal Hai Bawal Hai: संसद के शीतकालीन सत्र में चुनाव सुधार औऱ एसआईआर के मुद्दे पर चर्चा हुई. इस चर्चा ने उस वक्त पारा हाई कर दिया जब विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर लिया.

Sawal Hai Bawal Hai: संसद के शीतकालीन सत्र में चुनाव सुधार औऱ एसआईआर के मुद्दे पर चर्चा हुई. इस चर्चा ने उस वक्त पारा हाई कर दिया जब विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर लिया. इसके बाद जब राहुल गांधी से पूछा गया कि आपने सदन से वॉकआउट क्यों किया तो उन्होंने जवाब दिया कि उनके सवालों का जवाब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नहीं दे पाए. इसके साथ ही उन्होंने शाह की बॉडीलैंग्वेज पर भी बयान दिया.

Advertisment

बता दें कि जब शाह ने बोलना शुरू किया था तो राहुल गांधी ने उन्हें कहा पहले मेरे सवाल का जवाब दीजिए. इसके जवाब में शाह ने कहा कि जवाब हर सवाल का दूंगा. लेकिन बोलने का क्रम में खुद तय करूंगा कोई और नहीं. न्यूज नेशन के शो सवाल है बवाल में ऐसे ही एसआईआर के मुद्दे पर संसद में क्या कुछ हुआ और उस पर क्या है नेताओं की राय इस पर चर्चा कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें - Sawal Hai Bawal Hai: India-Russia Friendship से US-Pakistan को लगेगी मिर्ची ?

Sawal hai Bawal Hai
Advertisment