Sawal Hai Bawal Hai: संसद के शीतकालीन सत्र में चुनाव सुधार औऱ एसआईआर के मुद्दे पर चर्चा हुई. इस चर्चा ने उस वक्त पारा हाई कर दिया जब विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर लिया. इसके बाद जब राहुल गांधी से पूछा गया कि आपने सदन से वॉकआउट क्यों किया तो उन्होंने जवाब दिया कि उनके सवालों का जवाब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नहीं दे पाए. इसके साथ ही उन्होंने शाह की बॉडीलैंग्वेज पर भी बयान दिया.
बता दें कि जब शाह ने बोलना शुरू किया था तो राहुल गांधी ने उन्हें कहा पहले मेरे सवाल का जवाब दीजिए. इसके जवाब में शाह ने कहा कि जवाब हर सवाल का दूंगा. लेकिन बोलने का क्रम में खुद तय करूंगा कोई और नहीं. न्यूज नेशन के शो सवाल है बवाल में ऐसे ही एसआईआर के मुद्दे पर संसद में क्या कुछ हुआ और उस पर क्या है नेताओं की राय इस पर चर्चा कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें - Sawal Hai Bawal Hai: India-Russia Friendship से US-Pakistan को लगेगी मिर्ची ?