Sawal Hai Bawal Hai: मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात के बाद कि जो अमेरिकी दबाव का बार-बार जिक्र किया जा रहा था खासकर वेस्टर्न मीडिया कर रहा था
Sawal Hai Bawal Hai: मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात के बाद कि जो अमेरिकी दबाव का बार-बार जिक्र किया जा रहा था खासकर वेस्टर्न मीडिया कर रहा था उसे दरकिनार करते हुए दोनों देशों ने साफ कर दिया कि दोनों देशों की जो दोस्ती है वो विश्वास पर टिकी है और 80 साल से यह दोस्ती लगातार परवान चढ़ रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने तो इस दोस्ती को ध्रुतारा तक कह दिया. 25 क्षेत्रों में एग्रीमेंट किए गए हैं. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण है जो ट्रेड की बात हो रही है। आज व्लादमीर पुतिन ने साफ कर दिया कि भारत की बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था के लिए जो ईंधन की जरूरत है, तेल की जरूरत है, गैस की जरूरत है, कोयले की जरूरत है, उसकी सप्लाई वह बिना रुके करता रहेगा.
संकेत बहुत सारे हैं लेकिन सवाल भी कई हैं. सवाल है कि क्या रूस से समझौता भारतीय हितों की रक्षा के लिए सही समय पर उठाया गया सही कदम है? क्या भारत रूस समझौता कुछ देशों को खटकने जा रहा है? क्या ट्रंप के टेरिफ के बीच दो सदाबहार दोस्त भारत रूस और भी निकट आ गए हैं? यह है हमारे आज के सवाल और इसी पर हमारे साथ जो पैनल जुड़ रहा है उसमें शुभ्रांशु राय प्रवक्ता कांग्रेस, शिवम त्यागी, प्रवक्ता बीजेपी, मे.ज. केके सिन्हा (रि) रक्षा विशेषज्ञ, डॉ ए एस बहल. स्ट्रैटजिक एक्सपर्ट शामिल हैं. देखिए ये खास चर्चा.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us