Evergreen Rekha Get Troll: बॉलवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा हमेशा अपने फैंस के प्रति बेहद प्यार और गर्मजोशी दिखने के लिए जानी जाती हैं, लेकिन इस बार उनका एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. हाल ही में रेखा (Actress Rekha) मुंबई एयरपोर्ट पर अपनी मैनेजर के साथ नजर आईं, तभी एक महिला फैन सेल्फी लेने के लिए उनके करीब पहुंच गई. तभी रेखा ने उसे हाथ से पीछे की ओर कर दिया, ओर यही पल कमरे में कद होकर वायरल हो गया. जिसके बाद फैंस नाराज हो गए ओर कई लोगों ने रेखा के इस व्यवहार को रूड बताया. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस जमकर ट्रोल हो रही है. हालांकि कुछ यूजर्स ने ये भी कह रहे हैं कि शायद रेखा भीड़ और कैमरों की वजह से असहज हो गई हों. पूरी खबर जानें के लिए न्यूज़ नेशन और फिल्मी अड्डा का ये वीडियो जरूर देखे.
ये भी पढ़ें: 'सभी लोग जलते थे', Tanya Mittal ने Bigg Boss 19 को लेकर किए कई शॉकिंग खुलासे