RCB ने जिसपर किया भरोसा, उस गेंदबाज पर लगा यौन शोषण का गंभीर आरोप, शादी का झांसा देकर बना रहा था संबंध!

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज यश दयाल पर यौन शोषण करने का आरोप लगा है. आरोप है कि उन्होंने एक लड़की को शादी का झांसा देकर 5 सालों तक उसके साथ संबंध बनाए.

author-image
Sonam Gupta
New Update

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज यश दयाल पर यौन शोषण करने का आरोप लगा है. आरोप है कि उन्होंने एक लड़की को शादी का झांसा देकर 5 सालों तक उसके साथ संबंध बनाए.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले यश दयाल को रिटेन कर अपने साथ बरकरार रखा था और अब इस खिलाड़ी पर यौन शोषण जैसा गंभीर आरोप लगा है. एक युवती ने उनके खिलाफ मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज की है. रिपोर्ट्स के हवाले से ये खबर सामने आ रही है कि यश ने शादी का झांसा देकर एक युवती का 5 सालों तक शोषण किया.

यश दयाल पर लगे गंभीर आरोप

Advertisment

आईपीएल 2025 में चैंपियन रही आरसीबी के तेज गेंदबाज यश दयाल पर यौन शोषण का आरोप लगा है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. दरअसल, गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने भारत के नामचीन क्रिकेटर यश दयाल पर शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है. युवती ने मुख्यमंत्री पोर्टल के जरिए शिकायत करते हुए कारवाई की मांग की.

यश पर ये आरोप है कि उन्होंने युवती को शादी का झांसा देकर उनका शारीरिक व मानसिक शोषण किया. युवती का यह भी कहना था कि विरोध करने पर क्रिकेटर ने उनके साथ हिंसा भी की.

5 साल से कर रहा था शोषण

यश दयाल के खिलाफ जिस युवती ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की है, उसमें बताया कि दोनों 5 साल से रिलेशनशिप में थे. क्रिकेटर ने उन्हें शादी के भी सपने दिखाए और तो और यश ने युवती को अपने घरवालों से बहू बनाकर मिलवाया था. युवती का आरोप है कि उन्होंने इसके बाद से ही मानसिक व शारीरिक शोषण शुरू कर दिया था. युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि यश दयाल के उनके साथ रहते हुए ही दूसरी लड़कियों से भी संबंध थे.

बताते चलें, युवती ने बताया है कि उसने पहले 14 जून को हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराई थी, जिसपर एक्शन नहीं लिया गया. इसी कारण अब उन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल पर अपनी शिकायत की. युवती ने पुलिस को सबूत के तौर पर व्हॉट्सएप चैट, स्क्रीनशॉट, वीडियो कॉल और फोटोज सौंपी हैं.  

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: बर्मिंघम में विराट कोहली को पीछे छोड़ ऋषभ पंत रच सकते हैं इतिहास, बनाने होंगे सिर्फ 29 रन

ये भी पढ़ें: VIDEO: ट्रॉफी उठाई, जोर-जोर से लगे चिल्लाने, राहुल द्रविड़ का वो सेलिब्रेशन आज भी फैंस को है याद

Yash Dayal cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment