Bihar News: नए साल के मद्देनजर बिहार के मोतिहारी जिले स्थित रक्सौल भारत–नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को बेहद कड़ा कर दिया गया था. सीमा क्षेत्र में एसएसबी ने चौकसी बढ़ाते हुए हर आने-जाने वाले व्यक्ति की पहचान पत्रों के माध्यम से सघन जांच की. इसी दौरानरक्सौल बॉर्डर पर चार संदिग्ध व्यक्तियों को अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया. पूछताछ में सामने आया कि इनमें से तीन लोग बांग्लादेशी नागरिक हैं, जबकि चौथा व्यक्ति भारतीय नागरिक है, जो इन तीनों को भारत में घुसपैठ कराने में मदद कर रहा था.
एसएसबी को पहले से ही नए साल के दौरान सीमा पर अवांछित गतिविधियों और घुसपैठ की आशंका थी. संदेह के आधार पर रोके गए इन चारों से जब गहन पूछताछ की गई, तो अवैध घुसपैठ की पूरी साजिश उजागर हो गई. सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता से एक बड़ी घटना टल गई और सीमा की सुरक्षा को लेकर सख्त संदेश भी गया.
यह भी पढ़ें: Bihar News: देखिए कैसे Muzaffarpur में चोरों ने चालाकी से ज्वेलर की दुकान से उड़ाए गहने?