Bihar News: अहिरियापुर थाना क्षेत्र में ज्वेलरी दुकान से दिनदहाड़े लाखों की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात.
Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले के अहिरियापुर थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते नजर आ रहे हैं. ताजा मामला अहियारपुर इलाके का है, जहां दिनदहाड़े एक ज्वेलरी दुकान में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया. दो शातिर बदमाश ग्राहक बनकर दुकान पर पहुंचे और खुद को शादी के लिए गहने खरीदने वाला बताया. उनकी बातों में आकर दुकानदार ने उन्हें सोने-चांदी के कई महंगे डिजाइन दिखाने शुरू कर दिए. काफी देर तक गहनों को देखने और पसंद करने के बाद बदमाशों ने कुछ जेवर अलग रखवाए और उनका बिल बनाने को कहा. जैसे ही दुकानदार हिसाब-किताब में व्यस्त हुआ, उसी दौरान एक बदमाश ने चालाकी से सोने के गहनों से भरा एक डब्बा उठाकर अपनी जैकेट की जेब में छिपा लिया. इसके बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: Bihar News: भूमि विवाद पर सरकार सख्त, जनता के बीच उतरेंगे उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us