Mardani 3 की रिलीज से पहले इस मंदिर में पहुंचीं रानी मुखर्जी, सामने आया वीडियो

Rani Mukerji Mardaani 3: मर्दानी 3 की रिलीज से पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी महाराष्ट्र के पुणे में स्थित फेमस श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपती मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने विधिवत पूजा की.

author-image
Uma Sharma
New Update

Rani Mukerji Mardaani 3: मर्दानी 3 की रिलीज से पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी महाराष्ट्र के पुणे में स्थित फेमस श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपती मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने विधिवत पूजा की.

Rani Mukerji Mardaani 3: मर्दानी 3 की रिलीज से पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी महाराष्ट्र के पुणे में स्थित फेमस श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपती मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने विधिवत पूजा की. इस दौरान रानी पूरी तरह भक्ती और श्रद्धा में लीन नजर आईं. रानी मुखर्जी ने मंदिर में पीस, पाजिटिविटी और हैप्पीनेस के लिए दुआ मांगी और दुनिया को शांति का मैसेज भी दिया. पूजा के बाद रानी ने अपनी अपकमिंग फिल्म मर्दानी 3 को लेकर भी बात की और कहा कि उन्हें भगवान गणपति का आशीर्वाद हमेशा स्ट्रेंथ देता है. रानी का ये स्पिरिचुअल मूवमेंटउनके फैंस के लिए भी काफी स्पेशल और इमोशनल रहा.

Advertisment

ये भी पढ़ें: AR Rahman ने 'कम्यूनल' बयान पर लिया यू-टर्न, सफाई देते हुए बोले- 'भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं चाहता था'

Rani Mukerji Mardaani 3
Advertisment