AR Rahman ने 'कम्यूनल' बयान पर लिया यू-टर्न, सफाई देते हुए बोले- 'भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं चाहता था'

A. R. Rahman on Controversy: सिंगर एआर रहमान ने हाल ही में एक बयान दिया था, जिसकी वजह से काफी विवाद खड़ा हो गया. ऐसे में अब सिंगर ने एक वीडियो शेयर कर इस पर सफाई दी है.

A. R. Rahman on Controversy: सिंगर एआर रहमान ने हाल ही में एक बयान दिया था, जिसकी वजह से काफी विवाद खड़ा हो गया. ऐसे में अब सिंगर ने एक वीडियो शेयर कर इस पर सफाई दी है.

author-image
Uma Sharma
New Update
AR Rahman

AR Rahman

A R Rahman on Controversy: सिंगर एआर रहमान ने हाल ही में एक बयान दिया था, जिसकी वजह से काफी विवाद खड़ा हो गया. जी हां, सिंगर ने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड में कम काम मिलने, फिल्मों के कंटेंट और धर्म से जुड़े मुद्दों पर टिप्पणी की थी, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर हलचल मच गई. बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, कई लोग इस इंटरव्यू पर अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आए. वहीं कुछ लोगों ने एआर रहमान को ट्रोल भी किया. ऐसे में अब इस इंटरव्यू को लेकर सिंगर ने एक वीडियो शेयर कर इस पर सफाई दी है. 

Advertisment

इंटरव्यू विवाद पर एआर रहमान का नया रिएक्शन

एआर रहमान ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सोशल मीडिया के जरिए सफाई दी है. एआर रहमान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने अपने बयान को लेकर अपनी बात रखी. वीडियो में एआर रहमान कहते हैं, “दोस्तों, संगीत मेरे लिए हमेशा हमारी संस्कृति से जुड़ने, उसका जश्न मनाने और उसे सम्मान देने का माध्यम रहा है. भारत मेरी प्रेरणा है, मेरा गुरु है और मेरा घर है. मैं समझता हूं कि कभी-कभी मेरे इरादों को गलत तरीके से समझ लिया जाता है, लेकिन मेरा उद्देश्य हमेशा संगीत के जरिए लोगों को ऊपर उठाना, उनका सम्मान करना और समाज की सेवा करना रहा है.”

उन्होंने आगे कहा, “मैंने कभी किसी को दुख पहुंचाने की मंशा नहीं रखी और उम्मीद करता हूं कि मेरी सच्चाई लोगों तक पहुंचेगी. मुझे भारतीय होने पर गर्व है. भारत ने मुझे रचनात्मक आज़ादी दी है, जहां मैं अलग-अलग संस्कृतियों की आवाजों को सम्मान दे सका हूं. मुझे इस देश का आशीर्वाद मिला है.” एआर रहमान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

‘छावा’ को लेकर दिया था विवादित बयान

गौरतलब है कि एआर रहमान ने हाल ही में BBC को दिए एक इंटरव्यू में विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ को “बांटने वाली फिल्म” बताया था. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोगों के नजरिए पर भी सवाल उठाए थे. इसी बयान के बाद यह पूरा विवाद शुरू हुआ.

ये भी पढ़ें: राजकुमार राव और पत्रलेखा ने रखा बेटी का खास नाम, कपल ने लाडली की दिखाई पहली फोटो

Ar Rahman
Advertisment