Ranchi Apartment Fire News: रांची के एक पॉश अपार्टमेंट की 11वीं मंजिल पर भीषण आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई. पड़ोसियों की सूझबूझ और दमकल विभाग की तत्परता से बच्चों और बुजुर्ग समेत सभी लोग सुरक्षित बचा लिए गए.
Ranchi Apartment Fire News: झारखंड की राजधानी रांची के एक बेहद पॉश रिहायशी इलाके में शुक्रवार (26 दिसंबर) तड़के उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक बहुमंजिला अपार्टमेंट की 11वीं मंजिल पर बने फ्लैट में अचानक भीषण आग लग गई. यह आग पर्ल और किड अपार्टमेंट के ए-ब्लॉक स्थित फ्लैट नंबर 1102 में सुबह करीब 8:30 बजे लगी. आग इतनी तेज थी कि फ्लैट में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया और धुआं पूरे अपार्टमेंट में फैल गया.
पड़ोसियों ने दिखाई सूझबूझ, टला बड़ा हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक, आग लगते ही आसपास के फ्लैटों में रहने वाले लोग सतर्क हो गए. पड़ोसियों ने बिना देर किए फ्लैट में फंसे दो बच्चों और एक बुजुर्ग को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. लोगों ने उपलब्ध फायर एक्सटिंग्विशर का इस्तेमाल कर आग को फैलने से रोकने की कोशिश की और तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी.
सूचना मिलते ही करीब 15 मिनट के भीतर फायर ब्रिगेड की एक दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. आग बुझाने के दौरान टूटे शीशे नीचे गिरते रहे और लगातार पानी की बौछार की गई.
सभी लोग सुरक्षित
राहत की बात यह रही कि इस आगजनी में किसी की जान नहीं गई. ए-ब्लॉक में आग लगी थी, जबकि बी-ब्लॉक पूरी तरह सुरक्षित रहा. हालांकि फ्लैट को भारी नुकसान पहुंचा है. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और सभी निवासी खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us