PM Kisan 22nd Installment: पीएम किसान योजना के तहत सीमांत और कम जमीन वाले किसानों को मोदी सरकार साल में 2000-2000 रुपये की तीन किस्तों के माध्यम से कुल 6000 रुपये की धनराशि देती है.
PM-Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत भारत के करोड़ों किसानों को आर्थिक सहायता दी जाती है. इसीलिए अब किसानों को इस योजना के तहत 22वीं किस्त आने का इंतजार है. तो चलिए जानते हैं पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 22वीं किस्त आपके अकाउंट में कब आएगी. बता दें कि इस योजना के तहत अब तक 21 किस्तें किसानों के बैंक खातों में भेजी जा चुकी है. जिनमें से 21वीं किस्त 19 नवंबर को जारी की गई थी और इसने लगभग 9 करोड़ किसानों को लाभ पहुंचाया था.
कब आ सकती है पीएम किसान की 22वीं किस्त
पीएम किसान योजना के तहत 22वीं किस्त को लेकर अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है और ना ही अभी तक तारीख का एलान किया गया है. लेकिन यह योजना किसानों के लिए एक अहम आर्थिक सहारा बनी हुई है. इसके लिए किसानों को यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि उनका ईकेवाईसी आधार लिंक और बैंक जानकारी सही और अपडेटेड हो ताकि उन्हें किस्त की राशि सीधे उनके खाते में मिल सके.
ये भी पढ़ें: India Russia Oil Trade: भारत ने रूस से तेल खरीद का बनाया नया रिकॉर्ड, बेअसर दिखाई दी अमेरिका की धमकी
हालांकि सरकार ने आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की है लेकिन अनुमान है कि अगली किस्त फरवरी 2026 तक किसानों के खातों में ट्रांसफर की जा सकती है. पीएम किसान योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को सालाना ₹6000 की राशि तीन किस्तों में दी जाती है. किन्हें मिलता है योजना का लाभ? पीएम किसान योजना का लाभ केवल उन किसानों को मिलता है जो इसके लिए पात्र होते हैं.
ये भी पढ़ें: CM Yogi Barabanki Visit : बाराबंकी दौरे पर CM योगी, किसानों के लिए किया बड़ा ऐलान
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us